विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

IPL 2020: बारिश से हुआ ऐसा हाल, प्रैक्टिस सेशन में नहीं जा सके Mohammad Kaif, बोले- सीधे यूएई में..'

IPL 2020: मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरे रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दे रही है

IPL 2020: बारिश से हुआ ऐसा हाल, प्रैक्टिस सेशन में नहीं जा सके Mohammad Kaif, बोले- सीधे यूएई में..'
बारिश में फंसे मोहम्मद कैफ, दिल्ली की टीम को प्रैक्टिस नहीं करा सके

IPL 2020 in UAE: आईपीएल 2020 की तैयारी शुरू हो चुकी है, क्रिकेटर अपने फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करते हुए नजर आने लगे है. बता दें कि 20 अगस्त के बाद से सभी फ्रेंचाइजी टीम यूएई (UAE) के लिए रवाना होगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने दिल्ली में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरे रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दे रही है. तस्वीर शेयर कर कैफ ने धवन (Shikhar Dhawan) ने माफी मांगी और लिखा कि आज आपको प्रैक्टिस कराने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान नहीं पहुंच पाउंगा, अब सीधे यूएई में मिलते हैं.'

बता दें कि 19 अगस्त को दिल्ली में काफी बारिश हुई तो वहीं दिल्ली से सटे गुड़गांव में बारिश के कारण सड़क पर पानी ही पानी नजर आने लगा. बारिश के कारण गुड़गांव की सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो गई, जिसके कारण कैफ दिल्ली की टीम को प्रैक्टिस नहीं करा पाए हैं. कैफ के द्वारा किया गया यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ेMS Dhoni के संन्यास पर रेलवे ने किया दिल जीतने वाला ट्वीट, हम आपको बेहतरीन परफॉर्मेर के रूप में याद करेंगे..

बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब यूएई के लिए रवाना होने वाली है. 2019 आईपीएल में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा था और प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में इस बार भी दिल्ली के फैन्स को उम्मीद है कि आईपीएल का खिताब दिल्ली की टीम जीते. बता दें कि इस बार दिल्ली की टीम की ओर से अश्विन और रहाणे खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हाल ही में एक बयान दिया और अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर कमेंट किया है. पोंटिंग ने अश्विन के द्वारा किए गए ‘मांकडिंग' रन आउट पर अपनी राय दी और कहा कि मेरे रहते आईपीएल में अश्विन ऐसे कुछ भी नहीं कर पाएंगे. यह तरीका ‘खेल भावना' के अंतर्गत नहीं है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: