
IPL 2020 in UAE: आईपीएल 2020 की तैयारी शुरू हो चुकी है, क्रिकेटर अपने फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करते हुए नजर आने लगे है. बता दें कि 20 अगस्त के बाद से सभी फ्रेंचाइजी टीम यूएई (UAE) के लिए रवाना होगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने दिल्ली में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरे रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दे रही है. तस्वीर शेयर कर कैफ ने धवन (Shikhar Dhawan) ने माफी मांगी और लिखा कि आज आपको प्रैक्टिस कराने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान नहीं पहुंच पाउंगा, अब सीधे यूएई में मिलते हैं.'
Here's the route I take to help @SDhawan25 with his cricket practice.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 19, 2020
Shikky can't make it tonight man. See you in UAE ;) #Gurgaon #GurugramRains pic.twitter.com/AT2s7yMfsw
बता दें कि 19 अगस्त को दिल्ली में काफी बारिश हुई तो वहीं दिल्ली से सटे गुड़गांव में बारिश के कारण सड़क पर पानी ही पानी नजर आने लगा. बारिश के कारण गुड़गांव की सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो गई, जिसके कारण कैफ दिल्ली की टीम को प्रैक्टिस नहीं करा पाए हैं. कैफ के द्वारा किया गया यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े- MS Dhoni के संन्यास पर रेलवे ने किया दिल जीतने वाला ट्वीट, हम आपको बेहतरीन परफॉर्मेर के रूप में याद करेंगे..
Gabbar jaroor khelega... Hum lekar jayenge pic.twitter.com/YpgcGGYcHk
— 16X2=8 (@aur_nahi_to) August 19, 2020
बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब यूएई के लिए रवाना होने वाली है. 2019 आईपीएल में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा था और प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में इस बार भी दिल्ली के फैन्स को उम्मीद है कि आईपीएल का खिताब दिल्ली की टीम जीते. बता दें कि इस बार दिल्ली की टीम की ओर से अश्विन और रहाणे खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Still u can make it ????, if u can play in ice why not in water ??
— Pravin Prajapati (@Pravin1505) August 19, 2020
Oh shit. Take care bro. Stay safe
— Amit uniyal (@AmitUniyal32) August 19, 2020
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने हाल ही में एक बयान दिया और अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर कमेंट किया है. पोंटिंग ने अश्विन के द्वारा किए गए ‘मांकडिंग' रन आउट पर अपनी राय दी और कहा कि मेरे रहते आईपीएल में अश्विन ऐसे कुछ भी नहीं कर पाएंगे. यह तरीका ‘खेल भावना' के अंतर्गत नहीं है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं