विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

IPL: क्रुणाल पंड्या ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ ठोके 4 गेंद पर 20 रन, तो वाइफ ने यूं किया रिएक्ट..देखें Video

IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunruses Hyderabad) को 34 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम कप्तान डेविड वार्नर  (David Warner) की 60 रन की पारी के बाद भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी

IPL: क्रुणाल पंड्या ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ ठोके 4 गेंद पर 20 रन, तो वाइफ ने यूं किया रिएक्ट..देखें Video
णाल पंड्या ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ ठोके 4 गेंद पर 20 रन, तो वाइफ ने यूं किया रिएक्ट..देखें Video
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई ने हराया हैदराबाद को, क्रुंणाल पंड्या की पारी ने जीता दिल
ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच
डेविड वॉर्नर का अर्धशतक लेकिन नहीं जीता पाए हैदराबाद को

IPL 2020 MI vs SRH: मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunruses Hyderabad) को 34 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम कप्तान डेविड वार्नर  (David Warner) की 60 रन की पारी के बाद भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. मुंबई की पारी में डिकॉक ने भले ही 67 रनों की पारी खेली लेकिन आखिर ओवर में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने 4 गेंद पर 20 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया. क्रुणाल ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए जिसमें 2 चौके औऱ 2 छक्के शामिल रहे. क्रुणाल की आतिशी पारी के दम पर ही मुंबई ने 200 रनों के आंकड़ों को पार किया.

बल्लेबाजी के अलावा क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी भी की और 35 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. क्रुणाल की पारी ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma Pandya) ने भी रिएक्ट करते हुए इस्टा स्टोरी पर क्रुणाल की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में खासकर बात ये है कि पंखुड़ी ने तस्वीर के साथ-साथ आग की इमोजी भी शेयर की है. फैन्स क्रुणाल की पारी की जमकर तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. 

6m6k6ln

बता  दें क्रुणाल ने सिद्धार्थ कौल के ओवर में आतिशी पारी खेली और आते के साथ धमाकेदार रन बनाकर मुंबई के स्कोर को 200 के विशाल स्कोर से आगे ले गए. मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाए जिसमें 20 रन क्रुणाल के थे. 

हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित केवल 6 रन ही बना सके, दूसरी ओर हार्दिक ने 19 गेंद पर 28 रन तो वहीं पोलार्ड ने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 1 विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. बता दें कि सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 64 रन दिए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com