विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2020

IPL 2020: पूर्व विकेटकीपर का इशारा, सुरेश रैना कर सकते हैं चेन्नई टीम में वापसी, लेकिन...

IPL 2020: दीप बोले कि मेरा साफ मानना है कि रैना आईपीएल में वापस लौटेंगे. लौटने के बाद वह क्वारंटीन नियम के कारण कुछ मैचों से जरूर बाहर रह सकते हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि आखिर में मैनेजमेंट और रैना के बीच विवाद सुलझ जाएगा. रैना का चेन्नई के प्रति योगदान बहुत ही बड़ा है.

IPL 2020: पूर्व विकेटकीपर का इशारा, सुरेश रैना कर सकते हैं चेन्नई टीम   में वापसी, लेकिन...
IPL 2020: सुरेश रैना के लिए आईपीएल में खेलने की उम्मीद खत्म नहीं हुई हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरेश रैना 29 अगस्त को भारत लौटे थे
पारिवारिक कारणों के कारण न खेलने का फैसला
चेन्नई के मैनेजमेंट ने जतायी थी नाराजगी
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जब दोनों के वैकल्पिक खिलाड़ियों के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है, तो ऐसे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने इशारा किया है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं. रैना 29 अगस्त को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यूएई (UAE) से वापस भारत लौट आए थे. रैना के इस फैसले की मीडिया सहित तमाम क्रिकेट पंडितों ने आलोचना की थी, तो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक श्रीनिवासन ने नाराजगी का इजहार किया था. 

भारत के लिए 8 टेस्ट और 5 वनडे खेलने वाले दीप दासगुप्ता ने कहा कि क्वारंटीन नियम के कारण रैना चेन्नई के लिए कुछ मैचों से बाहर जरूर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह लेफ्टी बैट्समेन यूएई जरूर लौटेगा. पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि यही कारण है कि चेन्नई ने अभी तक रैना के विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

दीप बोले कि मेरा साफ मानना है कि रैना आईपीएल में वापस लौटेंगे. लौटने के बाद वह क्वारंटीन नियम के कारण कुछ मैचों से जरूर बाहर रह सकते हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि आखिर में मैनेजमेंट और रैना के बीच विवाद सुलझ जाएगा. रैना का चेन्नई के प्रति योगदान बहुत ही बड़ा है. और टीम मैनेजमेंट के लिए उनके अनुरोध और पारिवारिक दिक्कतों की अनदेखा करना बहुत ही मुश्किल होगा.

पिछले दिनों रैना और चेन्नई के बीच विवाद इस कदर हो गया था कि ऑनर और पूर्व बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन ने भी रैना के खिलाफ बयान दिया था और उन्होंने उनकी वापसी का जिम्मा मैनेजमेंट पर छोड़ दिया था. वहीं, रैना ने वापसी का संकेत देते हुए कहा था कि उनके आईपीएल में खेलने के पूरे आसार हैं. मैं क्वारंटीन के दौरान भी ट्रेनिंग कर रहा हूं. और कौन जानता है कि मैं फिर से चेन्नई के कैंप में दिख जाऊं!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: