आईपीएल की ट्रॉफी का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कुछ ही दिन में शुरू होने जा रहे आईपीएल-11 में रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और जैक़लीन फ़र्नांडिस जैसे नामी सितारे आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी में परफ़ॉर्म करते दिखाई देंगे. मुंबई में होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी को 90 मिनट का समय दिया गया है. सीज़न के पहले मैच के टॉस से 15 मिनट पहले यानी शाम 7.15 बजे ये सेरेमनी खत्म होगी
ध्यान दिला दें कि जहां मुंबई इंडियंस इस लीग की मौजूदा चैंपियन है, तो वह पिछले साल तीसरा खिताब जीतने के बाद लीग की सबसे सफल टीम भी बन चुकी है. वहीं चेन्नई की टीम 2 साल के बैन के बाद लीग में वापसी कर रही है और पहले 8 सीज़न तक इस लीग की सबसे सफल टीम रही. पिछले साल अगर रोहित शर्मा चैंपियन टीम के साथ थे तो एमएस धोनी रनर अप टीम पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे
यह भी पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी के बारे में बात करते हुए भावुक हुए एमएस धोनी, देखें VIDEO
ये सीज़न इसलिए भी खास है क्योंकि चेन्नई के साथ इस सीज़न राजस्थआन रॉयल्स टीम की भी वापसी हुई है. सभी टीमों को नया रूप मिला है, क्योंकि एक बार फिर से लगभग सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में शुमार थे. यह जरूर है कि आईपीएल से पहले राजस्थान और सनराइज़र्स टीम को ज़रूर झटका लगा जब इन टीमों के कप्तानों को ही बैन कर दिया गया. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ही ये आईपीएल खेला जएगा. यह पहला आईपीएल है जिसमें डीआरएस का इस्तेमाल होगा
VIDEO: मोहम्मद शमी फिट होकर आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं.
तो कमर कस कर तैयार हो जाइए आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का. लंबे समय बाद इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. लुत्फ उठाने से चूकिएगा बिल्कुल भी मत.
वानखेडे स्टेडियम में इस सीज़न का पहला मुक़ाबला लीग की 2 बड़ी टीमों के बीच है, जो मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्न्ई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वैसे इस मैच के दो कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी के अलावा कोई कप्तान ओपनिंग सेरेमनी के लिए मौजूद नहीं होगा.Which team is Stronger?
— VIVO IPL 2018 #IPL #IPL (@IPL11_Official) April 1, 2018
Favorite : #RCB
Retweet : #CSK
Reply : #MI#IPL2018 #VivoIPL #IPLT20 #IPL11 #VivoIPL2018pic.twitter.com/IpiKLMxCeQ
First Centuries of Each Season
— VIVO IPL 2018 #IPL #IPL (@IPL11_Official) April 1, 2018
2008 : Brendon McCullum
2009 : Manish Pandey
2010 : Yusuf Pathan
2011 : Paul Valthaty
2012 : Ajinkya Rahane
2013 : Shane Watson
2014 : Lendl Simmons
2015 : Brendon McCullum
2016 : Quinton de Kock
2017 : Sanju Samson#IPL2018 #IPL
ध्यान दिला दें कि जहां मुंबई इंडियंस इस लीग की मौजूदा चैंपियन है, तो वह पिछले साल तीसरा खिताब जीतने के बाद लीग की सबसे सफल टीम भी बन चुकी है. वहीं चेन्नई की टीम 2 साल के बैन के बाद लीग में वापसी कर रही है और पहले 8 सीज़न तक इस लीग की सबसे सफल टीम रही. पिछले साल अगर रोहित शर्मा चैंपियन टीम के साथ थे तो एमएस धोनी रनर अप टीम पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे
The King has arrived for the much awaited #IPL2018. #ViratKohli #VivoIPL #RCBTweetspic.twitter.com/zRS5YNrzUM
— VIVO IPL 2018 #IPL #IPL (@IPL11_Official) April 1, 2018
यह भी पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी के बारे में बात करते हुए भावुक हुए एमएस धोनी, देखें VIDEO
ये सीज़न इसलिए भी खास है क्योंकि चेन्नई के साथ इस सीज़न राजस्थआन रॉयल्स टीम की भी वापसी हुई है. सभी टीमों को नया रूप मिला है, क्योंकि एक बार फिर से लगभग सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में शुमार थे. यह जरूर है कि आईपीएल से पहले राजस्थान और सनराइज़र्स टीम को ज़रूर झटका लगा जब इन टीमों के कप्तानों को ही बैन कर दिया गया. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ही ये आईपीएल खेला जएगा. यह पहला आईपीएल है जिसमें डीआरएस का इस्तेमाल होगा
Who will win the opening match of this Season 2018 IPL
— VIVO IPL 2018 #IPL #IPL (@IPL11_Official) April 1, 2018
Rt - #CSK
Fav - #MI #IPL2018 #vivoIPL #IPL pic.twitter.com/8Wu6LGLiSI
VIDEO: मोहम्मद शमी फिट होकर आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं.
तो कमर कस कर तैयार हो जाइए आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का. लंबे समय बाद इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. लुत्फ उठाने से चूकिएगा बिल्कुल भी मत.