विज्ञापन

INDW vs NZW: "मेल, फीमेल तुलना करवा लो इनसे बस", हार के बाद सोशल मीडिया ने बनाया वीमेंस टीम का मजाक

India Women vs New Zealand Women, 4th Match: न्यूजीलैंड के हाथों पहले ही मैच में 58 रन से हार से भारत के अभियान को जोरदार झटका लगा है

INDW vs NZW: "मेल, फीमेल तुलना करवा लो इनसे बस", हार के बाद सोशल मीडिया ने बनाया वीमेंस टीम का मजाक
indw vs nzw: पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया
नई दिल्ली:

वास्तव में किसी ने भी नहीं सोचा था कि दुबई में खेले जा रहे टी20 वीमेंस टी20 विश्व कप (ICC Womens T20 World Cup, 2024) में शुक्रवार को भारत को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों इतनी शर्मनाक हार मिलेगी. जहां एक तरफ करोड़ों भारतीय प्रशंसक एक शानदार अभियान के आगाज की उम्मीद कर रहे थे, तो इसके एकदम उलट न्यूजीलैंड ने एकतरफा साबित हुए मुकाबले में टीम हरमनप्रीत कौर को 58 रन के विशाल अंतर से धो दिया. पहले कीवी टीम ने भारतीय बॉलरों की धुलाई करते हुए 160 का बड़ा स्कोर किया, तो फिर बाद में भारतीय बल्लेबाजों को आईना दिखाते हुए टीम को 102 रनों पर ही समेट दिया. बहरहाल, इस हार ने फैंस को बुरी तरह से नाराज कर दिया. और हार के तुरंत बाद ही रचनात्मक कलाकार सोशल मीडिया पर उमड़ पड़े. आप देखिए कि कैसे ये फैंस ताने कस रहे हैं. 

आप देखिए कि फैंस कैसे कमेंट कस रहे है. अब जब प्रदर्शन इतना शर्मनाक होगा, तो ताने तो सुनने पड़ेंगे ही

यह देखें आप, कैसे फैंस मजाक बना रहे हैं

जब ऐसी हार होती हैं, तो ऐसी तरह की फोटो भी फैंस को बहुत ज्यादा चुभती हैं

कप्तान हरमनप्रीत कौर भी फैंस के निशाने पर हैं.

गंभीर समीक्षकों ने भी उंगली उठानी शुरू कर दी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: