सिडनी में लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय टीम फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रिसबेन में है, जहां 17-21 दिसंबर तक मैच खेला जाएगा।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एनडीटीवी को बताया, लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोपरि है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, टीम फिलहाल ब्रिसबेन में है और वहां किसी तरह को कोई खतरा नहीं है, फिर भी बोर्ड हालात पर नजर रखे हुए है।
गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बीच में स्थित एक लोकप्रिय कैफे में बंदूकधारी ने कई लोगों को बंधक बना लिया है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलना गया हुआ है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 6 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस टेस्ट पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं