विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2023

"भारतीय टीम World Cup 2023 जीत सकती है, लेकिन...", महान कपिल देव ने की बड़ी भविष्यवाणी

कपिल ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘ यह ऐसा युवा खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. भारत में इस तरह का खिलाड़ी होना गर्व की बात है.’

"भारतीय टीम World Cup 2023 जीत सकती है, लेकिन...", महान कपिल देव ने की बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

रविवार को Asia Cup 2023 की खिताबी जीत के बाद अब तमाम दिग्गजों और मीडिया का नजरिया टीम रोहित को लेकर बदलना शुरू हो गया है. यह सही है कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय टीम ने कई बड़े और महत्वपूर्ण बॉक्स किए हैं. और इसमें प्रबंधन को कामयाबी मिली, तो भारत ने एक के बाद एक सभी मात देते हुए Asia Cup 2023 भी अपनी झोली में डाल लिया. खिताब जीत के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev)  ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत अपनी जमीन पर World Cup 2023 जीत सकता है, लेकिन उस पर प्रबल दावेदार का ठप्पा लगाना सही नहीं होगा क्योंकि बहुत कुछ तकदीर पर भी निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Sl: इस बड़े टर्निंग प्वाइंट ने बदल दी सिराज की जिंदगी, इन 5 प्वाइंट्स से जानें पेसर की प्रोफाइल

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

कपिल ने कहा, ‘अगर हम शीर्ष चार में आ गए तो यह महत्वपूर्ण होगा. और यहां से फिर किस्मत की बात है.' उन्होंने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर चार से सात अक्टूबर तक होने वाले जेएंडके ओपन के तीसरे सत्र के लांच से इतर कहा, "हम अभी नहीं कह सकते कि हम प्रबल दावेदार हैं. हमारी टीम अच्छी है. दिल कुछ कहता है और दिमाग कहता है कि अभी काफी मेहनत करनी होगी. मैं अपनी टीम को जानता हूं, लेकिन दूसरी टीमों को नहीं जानता. ऐसे में जवाब देना गलत होगा.'

उन्होंने कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है तो यह टीम जीत सकती है. उन्हें जुनून के साथ खेलना चाहिए.' भारत ने श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में दस विकेट से हराकर खिताब जीता. साल 1993 विश्व कप विजेात कप्तान ने कहा, ‘सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. मुझे खुशी है कि अब हर देश में हमारे तेज गेंदबाज दस विकेट ले रहे हैं. यह सोने पे सुहागा है. एक समय पर हम स्पिनरों पर निर्भर थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. यही इस टीम की ताकत है.'

कपिल ने यह भी कहा कि बतौर प्रशंसक वह करीबी मुकाबला देखना चाहते हैं, एशिया कप की तरह एकतरफा मुकाबले नहीं उन्होंने कहा,‘एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे करीबी मुकाबले देखना पसंद है, लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं चाहूंगा कि उन्हें 30 रन पर आउट करके मैच जीत लूं. एक दर्शक के तौर पर मैं करीबी मुकाबले देखना चाहूंगा.'

कपिल ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘ यह ऐसा युवा खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. भारत में इस तरह का खिलाड़ी होना गर्व की बात है.' शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे सीनियर खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके, इस पर कपिल ने चयनकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा, ‘जो टीम में जगह नहीं बना सके, उनको लेकर बात हो रही है. सभी की अपनी राय है. चयनकर्ता हमसे बेहतर जानते हें, क्योंकि वे आपस में सलाह मशविरा करके सर्वश्रेष्ठ टीम चुनते हैं. उन्हें उनका काम करने दीजिये. उंगली उठाना आसान है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: