विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2024

India Predicted SQUAD: आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, क्या पुजारा की होगी वापसी ?

India vs England Test Series: भारतीय टीम (Indian team) ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लियाथा. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा ऐसे में भारतीय चयनकर्ता अब बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द करने वाले हैं.

India Predicted SQUAD: आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, क्या पुजारा की होगी वापसी ?
India Predicted SQUAD: चयनकर्ता करने वाले हैं टेस्ट टीम का ऐलान

India vs England Test Series: भारतीय टीम (Indian team) ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लियाथा. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा ऐसे में भारतीय चयनकर्ता अब बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द करने वाले हैं. वहीं कोहली को लेकर खबर ये है कि वो टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी कंफर्म नहीं किया है.  दरअसल, कोहली इस समय देश के बाहर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी अब टीम में वापसी को लेकर कतार में नजर आ रहे हैं. पुजारा ने क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुजारा को टीम में मौका मिलता है. (India Predicted SQUAD)

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

विराट कोहली टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर (Virat Kohli) 
दरअसल, विराट कोहली  निजी कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है और डिविलियर्स ने यहां कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि ‘वहां क्या हो रहा है. डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने ‘यूट्यूब चैनल' पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज ने यहां ‘एसए20 लीग' के इतर चुनिंदा मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ परिवार सबसे पहले आता है, जैसा कि मैने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था,  मैने भी उस समय गलत जानकारी साझा कर के बड़ी गलती कर दी. मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्चा टीम के चयन के समय कोहली को लेकर क्या अपडेट देते हैं.

केएल राहुल की वापसी (KL Rahul) 
पहले टेस्ट के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे जिसके कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब उम्मीद है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी. भारत को तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं. 

रविंद्र जडेजा पर भी संदेह (Ravindra Jadeja) 
वहीं, जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या  हुई थी जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. जडेजा के बारे में कोई सकारात्मक अपडेट नहीं आई है. ऐसे में ऐसा लग रहा है कि जडेजा की वापसी मुश्किल होगी. 

शुभमन गिल पर भी होगी नजर (Shubman Gill) 
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गिल इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं आए थे. उन्हें दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. गिल ने इंजेक्शन लेकर बैटिंग की थी लेकिन दर्द के कारण इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आ पाए थे. उनकी जगह सरफराज को मैदान पर फील्डिंग के लिए भेजा गया था. अब देखना होगा कि उनकी चोट कैसी है. यदि पूरी तरह से गिल फिट नहीं हुए तो तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. 

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम (Jasprit Bumrah) 
रिपोर्ट की मानें तो बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम मिल सकता है. बुमराह ने लगातार दो टेस्ट मैच खेले हैं और अपनी गेंदबाजी से करिश्मा किया था. बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट काफी सतर्क है. आगे टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल भी हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को रेस्ट देने के बारे में सोच सकता है. 

मोहम्मद शमी की वापसी नहीं होगी
शमी की वापसी मुश्किल है. उम्मीद न के बराबर है. शमी टखने के चोट से जूझ रहे हैं. शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके चलते उनका चुनाव होना मुश्किल है. 

पुजारा की वापसी मुमकिन

घरेलू क्रिकेट में पुजारा ने अपनी परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या पुजारा को टीम में फिर से एंट्री मिल पाएगी. 

श्रेयस अय्यर पर भी संदेह

खराब फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं. हालांकि उनके बारे में खबर है कि उनको चोट लगी है जिसके कारण वो टेस्ट के बाकी मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वैसे, अबतक अय्यर को लेकर कोई पक्की खबर नहीं है. लेकिन बात ये हो रही है कि खराब फॉर्म के चलते ही अय्यर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. 

बाकी तीन टेस्ट के लिए संभावित टीम इंडिया (India Predicted SQUAD for last three test) 
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  विराट कोहली (वापसी पर संदेह), रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (तीसरे टेस्ट के लिए रेस्ट की संभावना) , मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज ,सौरभ कुमार, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: