विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

अश्विन-अक्षर पटेल की फिरकी के सामने बौने साबित हुए हमारे बल्लेबाज, इंग्लैंड कोच ने माना

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये काफी मुश्किल पैदा की जिससे वे मिलकर 59 विकेट हासिल कर सके और श्रृंखला में 1-3 से मिली हार उन्हें निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी

अश्विन-अक्षर पटेल की फिरकी के सामने बौने साबित हुए हमारे बल्लेबाज, इंग्लैंड कोच ने माना
इंग्लैंड के कोच ने माना मुश्किल थी सीरीज

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये काफी मुश्किल पैदा की जिससे वे मिलकर 59 विकेट हासिल कर सके और श्रृंखला में 1-3 से मिली हार उन्हें निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी. इंग्लैंड ने चेन्नई की पिच पर बड़ी जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की थी लेकिन फिर टर्निंग पिचों पर मेहमान टीम अश्विन (32 विकेट) और अक्षर (27 विकेट) के सामने पस्त हो गयी जिसमें उसके बल्लेबाजों को स्ट्रेट गेंदों से सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मांगा शाहिद अफरीदी से उनकी बेटी का हाथ, जल्द ही होगी रस्म

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘‘ चार मैचों में उनका 59 विकेट चटकाना संभवत: इसे पूरी तरह दर्शाता है. यह मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिये काफी मुश्किल पैदा की, पहली पारी में रन जुटाना कठिन हो गया जिसकी बदौलत हम दबाव बना पाते. लेकिन उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया.

इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पिचों की आलोचना की लेकिन सिल्वरवुडने कहा कि यह स्वीकार करना ही उचित है कि उन्होंने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में हमें पूरी तरह से पस्त कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपने घरेलू हालात में हमें पूरी तरह चित कर दिया। मैं इसके लिये भारतीयों को काफी श्रेय दूंगा. उन्होंने पहले टेस्ट में हारने के बाद वापसी की. हमने उनसे उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने तो बहुत ही दमदार वापसी की.

रोहित शर्मा, पंत और शिखर धवन की 'बच्चों' वाली मस्ती देखकर चहल की वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

सिल्वरवुड ने कहा कि यह हार उनकी टीम को आने वाले समय में मजबूत बनायेगी क्योंकि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने प्रदर्शन से सीख लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़े समय तक हमें आहत करती रहेगी। निश्चित रूप से, खिलाड़ियों और विभिन्न कोचों के बीच कुछ बातचीत चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम इससे सकारात्मक चीजों को लेकर सीख लेंगे और आगे खिलाड़ियों को मजबूत बनायेंगे. ''

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com