
कायनात इम्तियाज भी भारत की झूलन गोस्वामी की तरह तेज गेंदबाजी करती हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कायनात इम्तियाज ने झूलन के साथ फोटो शेयर किया
लिखा, 2005 में एशिया कप के दौरान मैं 'बॉल पिकर' थी
झूलन की प्रेरणा लेकर मैंने क्रिकेट खेला और तेज गेंदबाज बनी
कायनात ने इंस्टाग्राम पर झूलन के साथ पोस्ट किए गए अपने फोटो के साथ लिखा है, 'मैं अपनी कहानी आप लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूं. वर्ष 2005 में पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप के दौरान मैंने पहली बार भारतीय महिला टीम को देखा था. टूर्नामेंट के दौरान मैं बॉल पिकर (बाउंड्री से बॉल उठाकर देने वाली) थी. इसी दौरान मैंने झूलन गोस्वामी को देखा. वे उस समय सबसे तेज गेंदबाजी करने वाली महिला खिलाड़ी थीं. झूलन से प्रेरित होकर ही मैंने करियर के लिहाज से क्रिकेट खासकर तेज गेंदबाजी को चुना. मेरे लिए यह गौरव का विषय है कि 12 साल बाद मैं 2017 में महिला वर्ल्डकप में खेल रही हूं.'
25 साल की कायनात ने अभी तक केवल छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. दूसरी ओर उनकी प्रेरणा झूलन अब 158 वनडे मैच खेल चुकी हैं. पश्चिम बंगाल की झूलन को उनके लंबे कद और गेंदों की गति को लेकर दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं