विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

जगमोहन डालमिया की अगुवाई में बीसीसीआई सुरक्षित हाथों में : सौरव गांगुली

जगमोहन डालमिया की अगुवाई में बीसीसीआई सुरक्षित हाथों में : सौरव गांगुली
कोलकाता:

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआई विवादों से घिरा रहा, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि जगमोहन डालमिया के फिर से अध्यक्ष बनने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड 'सुरक्षित हाथों' में है।

डालमिया को निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था। उन्हें नौ साल पहले वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बोर्ड से हटा दिया गया था, लेकिन अब उन्होंने नाटकीय वापसी की है।

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के डालमिया के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा,  हमें आप पर बहुत गर्व है। हम आपको प्यार करते हैं, हम आपका आदर करते हैं। आप बीसीसीआई अध्यक्ष हो या नहीं हम आपका आदर करते रहेंगे। यह कैब के लिए अच्छा है। उम्मीद है कि आप भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा, आपने हमें गौरवान्वित किया। हम जानते हैं कि आपके होने से भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। गांगुली ने पत्रकारों से कहा, वह लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव बृजेश पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, जगमोहन डालमिया, बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली, IPL Spot Fixing, Jagmohan Dalmiya, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com