विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

INDvsWI : लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा, मेरी भूमिका दबाव बनाने की थी और मैंने वही किया

INDvsWI : लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा, मेरी भूमिका दबाव बनाने की थी और मैंने वही किया
अमित मिश्रा ने एंटीगा टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए थे (फाइल फोटो)
जमैका: भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने पहले टेस्ट में भले ही ज्यादा विकेट नहीं चटकाए हों, लेकिन इस लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने एक छोर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई। गौरतलब है कि एंटीगा टेस्ट में आर अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत तय कर दी थी। इस मैच में भारत ने पारी और 92 रन से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

मिश्रा ने पहली पारी में दो विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में एक ही विकेट प्राप्त कर सके थे। हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘हम सभी कोशिश कर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और मैं बस यही करने की कोशिश कर रहा था। विकेट हासिल करना आपके हाथों में नहीं होता। कभी कभार साझेदारी बन जाती है और आपको प्रत्येक छोर से दबाव बनाना होता है।’’ मिश्रा ने भारत की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने एक छोर से यही करने का प्रयास किया, जबकि अन्य गेंदबाज दूसरे छोर से विकेट प्राप्त कर रहे थे। पहली पारी में ऐसा तेज गेंदबाजों ने किया जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने। तब मेरी भूमिका दबाव बनाए रखने और गेंदबाजी करते रहने की थी। उम्मीद है कि मैं अगले मैच में कुछ और विकेट हासिल करूंगा।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘अश्विन के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने 100 से ज्यादा रन की भागीदारी निभाई, जिससे हम 550 से ज्यादा रन का स्कोर बना सके। इसलिए इससे भी वेस्टइंडीज पर अतिरिक्त दबाव बन गया था। जैसा कि मैंने कहा, यह एकजुट प्रयास था और मैंने पहले टेस्ट में जो कुछ भी किया, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। इस समय हम लय में हैं और सब चीजें सही चल रही हैं। हमें आगे इसी लय में बढ़ना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि टीम बढ़त बनाकर काफी उत्साहित थी लेकिन खिलाड़ियों को खुद पर संयम बनाए रखना होगा।

मिश्रा ने कहा, ‘‘हम जीत के बाद काफी ज्यादा प्रेरित थे। यह एकजुट प्रयास था और हमने हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और कैच लेने में हर जगह, काफी बढ़िया खेल दिखाया। लेकिन हमें अब उसे भूलना होगा और पूरी तरह से अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा। हमारा प्रयास अब उस जीत से आगे बढ़कर आगामी मैच और बची हुई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने का होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित मिश्रा, भारत बनाम वेस्टइंडीज, लेग स्पिनर, टेस्ट सीरीज, Amita Mishra, India Vs West Indies, INDvsWI, WIvsIND, Leg Spinner, Test Series, Test Match Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com