विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 15 ओवर के बाद 91 बिना किसी नुकसान के भारत|

14.5 ओवर (1 रन) आगे आकर फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला और सिंगल मिल गया|

14.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

14.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

13.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

13.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

13.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर गिल ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

13.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं हो सका|

गेंदबाजी में एक और बदलाव!! चमिका करुणारत्ने को अब थमाई गई है गेंद...

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! हसरंगा ने आकर कुछ हद तक रन गति पर रोक लगाया है इस ओवर में यहाँ पर!! लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक तो किया लेकिन रोहित गैप नहीं निकाल पाए|

12.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.3 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

12.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ ड्राइव करते हुए एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को गिल ने खेला| एक रन हो गया| 12 ओवर के बाद 85 बिना किसी नुकसान के भारत|

11.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन बटोरा|

11.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया और 2 रन ले लिया|

11.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|

बोलिंग चेंज!! जेफ़री वैन्डर्से को उनके पहले स्पेल के लिए लाया गया है...

10.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में खेलकर 2 रन ले लिया|

10.5 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

10.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

10.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com