विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार कवर ड्राइव यहाँ पर देखने को मिला!!! गिल का आत्मविश्वास इस शॉट के साथ बढ़ जाएगा| फुललेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर की ओर ड्राइव किया| मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से गई गेंद चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Shubman Gill hits Kasun Rajitha for a 4! IND 19/0 (4.4 Ov). CRR: 4.07

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से आती हुई!! समझदारी दिखाते हुए गिल और ख़राब गेंद का इंतज़ार करते हुए!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Shubman Gill hits Kasun Rajitha for a 4! IND 15/0 (4.2 Ov). CRR: 3.46

4.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद यहाँ पर लहिरू के द्वारा डाली गई, रोहित गति और उछाल से हैरान रह गए!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड किया| हवा में गई गेंद लेकिन गेंदबाज़ से काफी दूर ही गिरी| इस गेंद के बाद रोहित पिच को काफी देर तक देखते रहे|

3.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर गिल ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन हासिल किया|

3.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने काफी समय के प्रयास के बाद बाउंड्री जड़ते हुए अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Shubman Gill hits Lahiru Kumara for a 4! IND 10/0 (3.2 Ov). CRR: 3

3.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया और थर्ड मैन की ओर टप्पा खाती हुई गई जहाँ से एक रन मिल गया|

2.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका| 3 ओवर के बाद 5 बिना किसी नुकसान के भारत| अपना समय लेकर खेलते हुए दोनों भारतीय बल्लेबाज़| ऐसा लग रह है कि पिच को पूरी तरह से पढ़ना चाहते हैं शॉट्स लगाने से पहले, सही सोच भी है ये|

2.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! लगातार बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़ यहाँ पर!!! बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं बड़े शॉट लगाने का यहाँ पर|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने गेंद को डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने आठवीं गेंद पर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर सहमत नहीं!!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का सोचा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग बाई के रूप में आता हुआ!!! इसी के साथ भारतीय टीम का खाता खोलता हुआ!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और पैड्स को लगकर गेंद गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिलता हुआ| सातवीं गेंद डाली गई लेकिन रन अभी तक भारत ने बोर्ड पर नहीं लगाया है|

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, लेकिन अम्पायर ने नाकारा!! इसी के साथ मेडेन ओवर के साथ श्रीलंकाई टीम ने की शुरुआत!! गुड लेंथ पर डाली गई बॉल पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर इनस्विंग होती हुई आई और थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील किया| अम्पायर ने नाकारा दिया|

0.5 ओवर (0 रन) पहले ओवर की पांचवीं गेंद भी डॉट होती हुई!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! रोहित ने फ्लिक शॉट तो लगाया लेकिन गैप नहीं निकाल सके| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ श्रीलंका की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ श्रीलंका के लिए पहला ओवर लेकर कसुन राजिता तैयार...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये कुमार संगाकारा जिन्होंने बताया कि देखने में ये पिच काफी अच्छी लग रही है। इस पर घास नहीं है लेकिन कुछ दरारें ज़रूर दिखाई दे रही हैं। आगे कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ओस आज एक अहम भूमिका निभा सकती है|

(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), आशेन बंदारा, चरित असलंका, नुवानिदु फर्नांडो, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, जेफ़री वैन्डर्से, कसुन राजिता, लाहिरू कुमारा|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

टॉस गंवाने के बाद दसुन शनाका ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे| बाद में स्पिनर्स को यहाँ पर मदद मिलेगी| हाँ ये परिस्थिति श्रीलंका की तरह ही है| हमने आज के मुकाबले में दो बदलाव किया है| जाते-जाते बताया कि हम जीत के साथ घर वापसी करने को देखेंगे|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच बेहतर नज़र आ रही और हम यहाँ पर एक अच्छा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए टीम ने दो बदलाव किया है|

टॉस – रोहित शर्मा ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ ये भी मुमकिन है कि रोहित बेन्च पर बैठे हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दे| ये तो थी भारतीय टीम की बात लेकिन अब ध्यान देते हैं मेहमान टीम की ओर जहाँ वो अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे| हालाँकि शनाका शायद एक बदलाव करने को देखे और महीश थिक्षणा को अपने दल में शामिल कर लें| खैर अब जो भी हो लेकिन इस मैच में भी आनंद काफी आने वाला है| तो तैयार हो जाइये मुकाबले का पूरा मज़ा उठाने के लिए हमारे साथ|

हालाँकि ऐसा करने के लिए भारतीय टीम को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा| वहीँ मेहमान टीम के कप्तान दसुन शनाका चाहेंगे कि जीत के साथ घर की ओर रवाना हुआ जाए| अपने मान सम्मान को बचाने के लिए शनाका की सेना रोहित एंड कंपनी को शिकस्त देने की हर मुमकिन कोशिश करती हुई दिखाई देगी| हालाँकि पिछला मैच लो स्कोर वाला देखने को मिला था लेकिन हो सकता है कि इस मैच में हमें किंग कोहली या हिट मैन के बल्ले से छक्के और चौके की बरसात होती हुई दिखाई दे|

क्लीन स्वीप या फिर 2-1 पर समाप्त होगी श्रृंखला? क्या आज स्काई और ईशान को टीम में मिलेगी जगह? ऐसे और भी कई सवाल हैं जिनका जवाब आज इस तीसरे मुकाबले में हमें मिल जाएगा| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ इस तीसरे वनडे मुकाबले में जहाँ टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी!!! जी हाँ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मैदान पर होने वाला है| जहाँ भारत की टीम की कोशिश होगी कि श्रीलंकाई टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया जाए जबकि मेहमान टीम अपना मान सम्मान बचाने को देखेगी|

...मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com