विज्ञापन
2 years ago
वानखेड़े:

India vs Sri Lanka, 1st T20I: नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई ेमें टीम इंडिया ने मंगलवार को मेहमान श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े में 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. एक समय मुश्किल में दिख रहे श्रीलंका को पुछल्ले करुणारत्ने ने ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जहां से मेहमान टीम ोक पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. यह आखिरी ओवर अक्षर पटेल नें फेंका और जब तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ा, तो भारतीय फैंस के चेहरे एक बार को मुरझा गए क्योंकि यहां से लंका को 3 गेंदों पर पांच ही रन बनाने थे और एक शॉट ही मैच का अंतर पैदा कर देता.

SCORE BOARD

लेकिन ऐसे समय अक्षर पटेल ने बहुत ही बुद्धिमानी से बॉलिंग की और दिशा और गति में लगातार परिवर्तन करते हुए लंकाई बल्लेबाजों को भ्रमित रखा. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. स्कोर दो गेंदों पर पांच रन रन गया. पांचवीं गेंद पर रजिथा रन आउट हो गए और अब श्रीलंका के लिए जीत का स्कोर 1 गेंद पर चौका रह गया. आखिरी गेंद अक्षर ने फ्लैट और तेज फेंकी और जोर लगाने के बावजूद करुणारत्ने गेंद को सीमा के पार नहीं भेज सके. बल्कि दूसरा रन लेने की कोशिश में मधुशंका रन आउट हो गए और भारत ने इसी के साथ ही पहला टी10 मैच 2 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय बल्लेबाजी में आखिरी में तेज नाबाद 41 रन बनाकर भारत को 162 का स्कोर दिलाने में अहम योगदान देने वाले दीपक हूडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही थी, जब करियर का पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने दूसरे ही ओवर में पथुन निसानका (1) की गिल्लियां बिखेरर दीं, तो धनंजय डि सिल्वा (8) भी लगातार दो चौके जड़ने के बाद मावी का शिकार हो गए. फिर उमरान आए, तो उन्होंने भी चरिथ (12) को सस्ते में आउट किया, तो हर्षल ने भी भानुपक्षा (10) को जल्द ही चलता कर लंकाइयों को जल्द ही सिमेट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का भरोसा कप्तान हार्दिक को दिया. लेकिन यहां से श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (45 न, 27 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के), हसारंगा (21 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) और फिर नंबर आठ बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने (नाबाद 23 रन, 16 गेंद, 2 छक्के) ने प्रचंड  प्रहार लगाते हुए श्रीलंका को लगभग मैच जीता ही दिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. और अगर इस शॉट से चौका भी आ जाता, तो मैच लंका के पाले में होता, लेकिन अक्षर पटेल की चतुराई मेहमान पुछल्ले बल्लेबाजों पर भारी पड़ी. 
 

पहले सेशन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है.श्रीलंका से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और करियर का पहला टी20 मैच खेल रहे शुबमन गिल (7) और आतिशी सूर्यकुमार याद (7) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन (5) भी मौके को भुनाने में नाकाम रहे. लेकिन ऐसे समय ईशान किशन (37) और कप्तान हार्दिक पांड्या (29) ने टीम को अच्छा सहारा दिया, लेकिन ये स्कोर को गति प्रदान नहीं कर सके. जब 15वें ओवर में भारत का पांचवां विकेट 94  पर गिरा, तो एक बार को लगा कि भारत मजबूत स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगा, लेकिन दीपक हूडा (नाबाद 41 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और अक्षर पटेल (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने लंकाइकों की उम्मीदों पर वार करते हुए आखिरी ओवरों में बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए भारत को कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 का लड़ने लायक स्कोर दिला दिया, जिसका श्रीलंकाई पुछल्ले बल्लेबाजों और कप्तान शनाका ने अच्छा मुकाबला किया, लेकिन रोमांचक मैच में मेहमान टीम जीत से 3 रन दूर रह गई.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए शुभमन गिल और शिवम मावी अपने टी20 करियर का आगाज करने जा रहे हैं. लेफ्टी पेसर अर्शदीप नहीं खेल रहे हैं,जो पूरी तरह फिट न होने के कारण उपलब्ध नहीं थी, जो मावी के लिए लॉटरी बन गया.  दोनों को वॉर्म-अप सेशन के दौरान कैप दे दी गई है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक इलेवन इस प्रकार हैं:

भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. सूर्यकुमार यादव 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. ईशान किशन 7. अक्षर पटेल 8.  हर्षल पटेल 9. शिवम मावी 10. उमरान मलिक 11.युजवेंद्र चहल

श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. पथुन निसानका 3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) 4. धनंजय-डि-सिल्वा 5. चरिथ असालंका 6. भनुका राजपक्षे 7. वैनिंदु हसारंगा 8. चमिका करुणारत्ने 9. महीश थीक्ष्णा 10. कसुन  रजिथा 11.दिलशान मदुशनका

India vs Sri Lanka, 1st T20I - Live Cricket Score, Commentary

Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: भारत जीत गया
19.6: भारत ने पहला टी20 2 रन से जीता, शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट. आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी..स्ट्राइक करुणारत्ने के पास थी..लगातार चालाकी दिखा रहे अक्षर ने तेज गेंद फेंकी और करुणारत्ने स्ट्रोक नहीं ले सके...दूसरा रन लेने की कोशिश में मधुशंका रन आउट भी हो गए. श्रीलंका ऑल आउट हो गई..श्रीलंका जीत से 3 रन दूर रन गया..भारत 2 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गया...मेहमान टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए..भारत के लिए मावी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए...भारतीय बल्लेबाजी में नाबाद 41 रन बनाने वाले दीपक हूडा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया... गुड नाइट..फिर मिलेंगे...
India vs Sri Lanka Live Score: रोमांचक दौर में मैच
श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, 1 गेंद पर 4 रन की दरकार. रजिथा रन आउट हो गए दो रन लेने की कोशिश में
India vs Sri Lanka Live Score: आखिरी ओवर कर रहे पटेल
अक्षर पटेल लेकर आए हैं आखिरी ओवर..श्रीलंका को 13 रन बनाने हैं जीत के लिए
India vs Sri Lanka Live Score: छक्का करुणारत्ने का
18.6: हर्षल के ओवर की चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ दिया. ओवर में दिए 13 रन.  ओवर में 16 रन...श्रीलंका 19 ओवर में 150/8..आखिरी ओवर में बनाने हैं 13 रन

Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: मावी ही मावी
17.4: मावी को मिला चौथा विकेट. मावी का हथियार स्लोअरवन ही रही. विकेट पर सीधे रखी और थीक्ष्णा उसे उड़ा देना चाहते थे..जरूरत भी थी, लेकिन सूर्यकुमार के ऊपर से नहीं भेज सके 1 रन, 4 गेंद
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: उमरान को दूसरा विकेट

14.3: आखिरकार उमरान ने शनाका से छुटकारा दिला दिया. मैच की सबसे तेज गति की फेंकी गेंद..155 किमी/घंटा की रफ्तार..शनाका ने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की..लेकिन लपके गए चहल के हाथों...45 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 3 छ्क्के
India vs Sri Lanka Live: उमरान पर छक्का
16.2: स्लोअर फेंकी उमरान ने..और छक्का जड़ दिया मिडविकेट के ऊपर से शनाका ने...
IND vs SL LIVE: शनाका पटाखे छोड़ते हुए !
15.6: पारी के हर्षल के फेंके 16वें ओवर में दसुन शनाका ने छक्का भी जड़ा, तो चौका भी..ओवर में आए 13 रन..श्रीलंका 128/6...आखिरी 4 ओवरों में 40 रन की दरकार..
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: हसारंगा आउट
14.3: हसारंगा की हंसी थम गई..पिछले ओवर में दो छ्क्के लगाने वाले हसारंगा ने मावी की स्लोअर गेंद को मिडऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश जरूर की, लेकिन गेंद सीथा कप्तान पांड्या के हाथों में...हसारंगा के 21 रन, 10 गेंद 1 चौका, 2 छक्के
IND vs SL Live Cricket Score: मावी फिर से
पारी का 15वां ओवर शिवन मावी के हाथों में...क्या विकेट दिलाएंगे..?
India vs Sri Lanka Live: चहल का फिर से महंगा ओवर
13.6: चहल ने दिए 17 रन..दो छक्के खा गए हसारंगा से...श्रीलंका 107/5
IND vs SL Live Cricket Score: हसारंगा का छक्का पे छक्का !!
13.4: लेग स्टंप के बाहर...और हसारंगा ने घुटना टेककर मिडऑन के ऊपर से छक्का जड़  दिया..और अगली गेंद पर भी छक्का
India vs Sri Lanka Live: चहल आ गए
पहला ओवर महंगा होने के बाद चहल फिर से वापस अटैक पर
IND vs SL Live Cricket Score: मलिक का महंगा ओवर
12.6: दो चौके खा गए..एक शॉट पर सैमसन की खराब फील्डिंग...ओवर में दिए 10 रन...हार्दिक फिर से मैदान पर...श्रीलंका 90/5
IND vs SL LIVE: शनाका का छक्का
11.4: अक्षर को पिच से मदद नहीं मिल रही...छोटी गेंद भी थी..शनाका ने सामने से छक्का जड़ दिया..
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: राजपक्षे आउट

10.4: हर्षल की स्लओर बॉल और राजपक्षे ने ऊपर खड़े मिडऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक के ऊपर से नहीं मार सके. हार्दिक कैच लेते हुए  गिर गए. राजपक्षे के 10 रन, 11 गेंद, 1 चौका......हार्दिक की मांसपेशियों में खिंचाव है..वह बाहर चले गए हैं..
Sri Lanka tour of India, 2022: अक्षर का ओवर खत्म
9.6: फेंके 10वें ओवर में पटेल आए, लेकिन 9 रन लुटा गए..श्रीलंका 66/4
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: हर्षल को सफलता

8.2: तीन गेंदों के भीतर भारत को दो कामयाबी...हर्षल पहला ओवर लेकर आए, तो विकेट लेकर आए. कुसल मेंडिस ने हवा में शॉट खेला, लेकिन सीधा स्वीपर कवर पर  संजू सैमसन के हाथों में..28 रन, 25 गेंद, 5 चौके
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: मलिक को पहला विकेट

7.5: चढ़ती हुई मलिक की गेंद पर असालंका ने पुल खेलने का प्रयास किया..टॉप ऐज लेकर गेंद गई लगभग शॉर्ट फाइनल लेग की तरफ..और पीछे की ओर दौड़ते हुए ईशान किशन ने एक बेहतरीन कैच लपक लिया..हार्दिक हैरानी से मुस्कुरा रहे हैं..असालंका के 12 रन, 15  गेंद 1 चौका
India vs Sri Lanka Live Score: महंगे युजवेद्र
6.6: चहल आए..छक्का खाए..ओवर में दिए 9 रन..श्रीलंका 44/2
IND vs SL Live Cricket Score: चहल आ गए
पारी का सातवां ओवर लेकर आ गए युजवेंद्र चहल
IND vs SL Live Cricket Score: उमरान का पहला ओवर खत्म
5.6: एक चौके को छोड़कर ठीक ओवर रहा..थोड़े अतिरिक्त प्रयास करते दिख रहे मलिक..6 रन दिए पहले ओवर में...श्रीलंका 35/2 ...पावर-प्ले बढ़िया रहा भारत के लिए..
India vs Sri Lanka Live: मलिक आ गए..
पेस बैटरी..उमरान मलिक को पावर-प्ले का आखिरी ओवर
India vs Sri Lanka Live: हार्दिक का एक और स्वागत योग्य ओवर
4.6: लेफ्टी के लिए पांड्या ने बेहतरीन  गेंदें बाहर की तरफ निकाली..आखिरी गेंद पर भटके, तो चौका खा गए..ओवर में दिए 5 रन...श्रीलंका 29/2
IND vs SL Live Cricket Score: मावी को एक और विकेट
3.5: धनंजय के हाथों लगातार दो चौके खाने के बाद मावी ने मामूली गति कम करते हुए लेग साइड की ओर फेंकी. बल्ला पहले मुड़ गया, गेंद बाद में टकराई..टॉप ऐज हवा में गया...मिडऑन पर सीधे सैमसन के हाथों में आसान कैच...8 रन, 6 गेंद, 2 चौके
India vs Sri Lanka Live: हार्दिक का बढ़िया ओवर
2.6: स्लोअर फेंकी, तो चौका खा गए..वर्ना कोई रन नहीं दिया पांड्या ने..ओवर में दिए सिर्फ 4..श्रीलंका 16/1
IND vs SL Live Cricket Score: मावी को करियर का पहला विकेट

1.5: मावी ने अपनी इनस्विंगसे चारों खाने खोल दिया निसानका को....बल्ले और पैड के बीच इतना गैप था कि ट्रक भी निकल जाता ! बोल्ड ! 1 रन, 3 गेंद
IND vs SL Live Cricket Score: चौका
1.2: मेंडिस का सर्किल के ऊपर से मिडऑन  की तरफ  से चौका...मावी को समझ में आएगी अंतरराष्ट्रीय  दुनिया..
India vs Sri Lanka Live: मावी को ओवर
दूसरा ओवर लेकर आए हैं भारत के लिए पहला टी20 खेल रहे शिवम मावी....घरेलू क्रिकेट में इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है..
India vs Sri Lanka Live: कप्तान हार्दिक का बढ़िया ओवर
0.6: निसानका को एक मुश्किल जीवनदान मिला तीसरी गेंद पर...ओवर बढ़िया रहा कप्तान हार्दिक का, जो पहला ओवर लेकर खुद आए..श्रीलंका 3/0
IND vs SL Live Cricket Score: श्रीलंका पारी शुरू
श्रीलंका ने शुरू किया 163 रनों का पीछा, निसानका और मेंडिस क्रीज पर
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: भारत ने बनाए 162 रन
19.6: भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 163 का लक्ष्य, दीपक के उम्दा बल्लेबाजी. दीपक ने रजिथा के आखिरी ओवर में एक छ्क्का और चौका जड़ते हुए 15 रन लिए..दीपक की आखिरी पलों में बेहतरीन बल्लेबाजी..नाबाद 41 रन..और भारत ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर बनाए 162 रन...ब्रेक के बाद मिलते हैं
India vs Sri Lanka: हूडा का छक्का
19.3: रजिथा की स्लोअर..हूडा ने सामने टांग दिया..बेहतरीन...बहुत ही बढ़िया...छ्क्का
IND vs SL LIVE: अक्षर का चौके के साथ समापन
18.6: अक्षर ने इस पार मधुशंका को कवर के ऊपर से स्मैश कर दिया चौके के लिए..ओवर में आए 15 रन..भारत 149/5...काम कर दिया पटेल ने हूडा के साथ मिलकर..
IND vs SL LIVE: इस बार अक्षर का छक्का
18.2: मधुशंका ने स्लोअर सही समय पर फेंकी..लेकिन गलत जगह फेंकी..लेग स्टंप के बाहर..और अक्षर ने भेज दिया स्कवॉयर लेग के ऊपर से ..छक्का..
IND vs SL Live Cricket Score: पारी का 19वां ओवर जारी
लेफ्टी पेसर मधुशंका लेकर आए हैं..और अब हूडा और अक्षर की सारी शंकाएं खत्म हो चुकी हैं...समय ही नहीं बचा है शंका के लिए..देखते हैं कि कितने रन बटोरते हैं आखिरी 12 गेंदों पर
IND vs SL Live Cricket Score: आखिरी गेंद पर दीपक का छक्का
17.6: इस बार पुल करके हसारंगा को स्कवॉयर लेग के ऊपर से भेजा हूडा ने..ओवर से 10 रन..भारत 128/5
India vs Sri Lanka:हसारंगा अटैक पर
पारी का 18वां ओवर लेकर आए हैं वैनिंदु हसारंगा...हूडा ने तो ठान लिया है कि अब वह तीसरे गीयर में ही खेलेंगे..
IND vs SL Live Score: हूडा का छक्के पर छक्का
15.4. 5: इन दोनों ही गेंद को दीपक हूडा ने लांग-ऑन के ऊपर से भेज दिया..लगातार दो छक्के दीपक हूडा के..
IND vs SL Live Score: थीक्ष्णा की वापसी
पारी का 16वां ओवर फिर से महीश के हाथों में
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: हार्दिक आउट
 14.1: मधुशंका ने दिया भारत को पांचवां झटका, कप्तान हार्दिक ने बनाए 29 रन. परिवर्तन के तौर पर फिर से लफ्टी मधुशंका आए...जगह कम थी..हार्दिक ने उठती हुई गेंद पर थर्डमैन पर स्लैश करने की कोशिश की..शॉट खेलने के लिए सही पोजीशन में नहीं थे..किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई गेंद...29 रन,  27 गेंद, 4 चौके
IND vs SL Live Cricket Score: स्पिनरों ने बांध दिया दोनों को
13.6: न ही हसारंगा के खिलाफ हार्दिक आजादी ले पाए ..और न ही हूडा..सिर्फ 3 रन आए पारी के 14वें ओवर से....भारत 94/4
India vs Sri Lanka Live: तीक्ष्णा का बढ़िया ओवर
12.6: सिर्फ पांच रन दिए इस स्पिनर ने...खुल नहीं सके हार्दिक..भारत 91/4
IND vs SL Live Cricket Score: 12वां ओवर खत्म
11.6: करुणारत्ने के इस ओवर में 8 रन आए..भारत 86/4
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match:

10.3: घुटना टेककर डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से स्लॉगिश स्वीप करने की कोशिश..बाउंड्री क्लियर नहीं हुई हसारंगा के खिलाफ ईशान...लपके गए धनंजय के हाथों...37 रन, 29 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के
India vs Sri Lanka Live: 10 ओवर खत्म हो गए
9.6: इस ओवर में भारत ने 11 रन लिए...और भारत पारी के 10 ओवर खत्म होने के बाद 75/3
IND vs SL LIVE: ईशान का छक्का
9.1: कसुन रजिथा की ऑफ स्टंप के बाहर..ईशान ने स्कवॉयरिश स्पैश से प्वाइंट के ऊपर से भेज दिया...छक्का...बेहतरीन छक्का
India vs Sri Lanka Live: ओवर खत्म हसारंगा का
8.6: हसारंगा के ओवर में 6 रन आए..भारत का स्कोर 64/3
India vs Sri Lanka: हसारंगा का स्वागत चौके से
8.1: छोटी गेंद...और हार्दिक का बहुत ही पावर-फुल बैकफुट शॉट...बहुत तेज कैच...छूटा..और छूटने के बाद चौके के लिए भी चला गया..आप सोच सकते हैं कि शॉट  कितना तेज था..
Sri Lanka tour of India, 2022: हार्दिक के दो लगातार चौके
करुणारत्ने के आठवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चौके...दबाव में चौके जड़ना हार्दिक की खूबी भी है...एक बैकफुट से, तो एक फ्रंटफुट से...
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: संजू भी आउट
6.5: संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा. फ्लैटर बॉल को पढ़ नहीं सके सैमसन..गेंद को ब्लाइंडली उड़ाने का प्रयास...गेंद बल्ले पर नहीं आई...बल्ले से लगकर पीछे की ओर शॉर्ट थर्ड-मैन पर खड़े मधुशंका के हाथों में गेंद...5 रन, 6 गेंद
IND vs SL Live Cricket Score: सातवां ओवर धनंजय लेकर आए हैं
गेंदबाजी में परिवर्तन..एक और स्पिनर अटैक पर...भारतीयोंं को रन निकालने होंगे.
India vs Sri Lanka Live Score: पावर-प्ले खत्म हुआ
5.6: करुणारत्ने का बेहतरीन ओवर..सूर्य का विकेट लिया...2 रन ओवर में आए...भारत 41/2..आक्रामक शुरुआत छठे ओवर तक आते-आते ठंडी पड़ गई..श्रीलंका एडवॉंटेज
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: सूर्यकुमार चलते बने
5.1: भारत का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 रन ही बना सके. पावर-प्ले के आखिरी ओवर में परिवर्तन..करुणारत्ने आए...और पहली ही गेंद पर शफल करके फाइनल लेग के ऊपर से स्कूप करने की कोशिश की सूर्य ने..टाइमिंग अच्छी नहीं रही..शॉर्टफाइन लेग पर राजपक्षे के हाथों लपके गए...7 रन, 10 गेंद, 1 चौका
IND vs SL Live Cricket Score: थीक्ष्णा का बढ़िया ओवर
4.6: अच्छी लाइन..अच्छी दिशा....पावर-प्ले के ओवर में महीश ने  कंट्रोल कर दिया है ईशान को..पांचवें फेंके ओवर में स्पिनर ने सिर्फ 4 ही रन दिए..भारत 38/1
IND vs SL Live Cricket Score: चौथा ओवर खत्म
3.6: एक विकेट भी गिरा...और पांच रन आए ओवर में...भारत 34/1
India vs Sri Lanka Live Score: सूर्य का बेहतरीन चौका
3.4: मधुशंका ने खासी जगह दे दी सूर्य को पंच करने के लिए बैकफुट से...मिडऑफ के बराबर से बेहतरीन चौका...टॉप क्लास...चौका
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match: गिल आउट
2.3: भारत को लगा पहला झटका, पहले मैच में 7 ही रन बना सके गिल. थीक्षणा की कैरम बॉल..एकदम  सीधी..और खासी तेज भी..टप्पा खाने के बाद और तेज.. लेकिन उछाल ज्यादा नहीं था...पुल करने में चूके...एलबीडब्ल्यू की अपील..अंपायर अनिल शर्मा ने उंगली उठा दी...रिव्यू  लिया..कोई फायदा नहीं....करियर के पहले मैच में 7 रन, 5 गेंद, 1 चौका
IND vs SL Live Score: गेंदबाजी में बदलाव
लेग स्पिनर महेश थीक्षणा आए हैं....देखते हैं कि स्पिनर क्या करता है..
India vs Sri Lanka Live Score: दूसरा ओवर खत्म
1.6: मधुशंका के ओवर में 9 रन..भारत 26/0
IND vs SL Live Cricket Score: गिल का चौका
1.1: ओवर पिच डिलीवरी मधुशंका की...ऑफ स्टंप के काफी बाहर..और गिल ने गेंद पर बल्ला रख भर दिया...चौका
India vs Sri Lanka Live Score:
मधुशंका आए हैं दूसरा ओवर लेकर, लेकिन शुरुआत ही वाइड बॉल के साथ हैं...लेफ्टी बॉलर हैं मधुशंका...
IND vs SL Live Cricket Score: अब चौका
0.5.6: राउंड का विकेट आए रजिथा..फुलटॉस..और सामने चौका..और फिर आखिरी गेंद पर पुल करके चौका..ओवर में बटोर लिए..17 रन...फुल मूड में हैं ईशान किशन..एक छ्क्का..दो चौके
India vs Sri Lanka Live Score: ईशान का छक्का
0.3: रंजिथा की गेंद को फ्लिक कर दिया...बेहतरीन छक्का..क्या बात..क्या बात..
IND vs SL Live Cricket Score: खाता खुला
0.1: रजिथा की पहली ही गेंद को  फ्लिक करके ईशान ने दो रन ले लिए..
Ind vs Sl LIVE Score, 1st T20I Match:
 भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, ओपनर ईशान और गिल क्रीज पर
India vs Sri Lanka Live Score: मैच में खेल रही श्रीलंका XI देख लें

श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. पथुन निसानका 3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) 4. धनंजय-डि-सिल्वा 5. चरिथ असालंका 6. भनुका राजपक्षे 7. वैनिंदु हसारंगा 8. चमिका करुणारत्ने 9. महीश थीक्षणा 10. कसुन  रजिथा 11.दिलशान मदुशनका
India vs Sri Lanka: भारतीय फाइनल XI देख लें

भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. सूर्यकुमार यादव 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. ईशान किशन 7. अक्षर पटेल 8.  हर्षल पटेल 9. शिवम मावी 10. उमरान मलिक 11.युजवेंद्र चहल

IND vs SL Live Score: अर्शदीप उपलब्ध नहीं हैं..
अर्शदीप उपलब्ध नहीं हैं..

India vs Sri Lanka Live Score: भारत पहले बल्लेबाजी करेगा
श्रीलंका ने पहले टी20 में टॉस जीता, भारत को थमाई बल्लेबाजी
गिल और शिवम मावी को मिली टी20 कैप
गिल और मावी करेंगे करियर का आगाज
IND vs SL Live Cricket Score: गिल और मावी करेंगे करियर का आगाज
मैच से पहले टीम में पहली बार आए शिवम मावी ने वानखेड़े पर अपने अनुभव को साझा किया. मावी और शुभमन गिल अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं
IND vs SL Live Score: स्वागत है आपका
नमस्कार दोस्तों...आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारी लाइव कवरेज में..कुछ ही देर में भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में टॉस होने जा रहा है. आप जुड़ जाइए अभी से हमारे साथ..बेहतरीन स्टोरी और कवरेज के लिए..