दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त दी और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 12 जून को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो कि कटक के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार... मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डेविड मिलर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसके बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए डेविड मिलर ने बताया कि ज़ाहिर तौर पर पिछले कुछ सालों में मैंने अपने खेल को बेहतर करने की काफी कोशिश की है| मैं जब बल्लेबाज़ी कर रहा था तो ख़राब गेंदों के इंतज़ार में था| जैसे ही मुझे अपने पाले में गेंद मिलती रही उसे मैं स्टैंड्स में पहुँचाता चला गया| जाते-जाते मिलर ने बताया कि मैं टीम के लिए किसी भी नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ| मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये टेम्बा बवुमा ने कहा कि इस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला है| जिस तरह से मिलर और रैसी ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि हम इस प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं| हमारी गेंदबाजी में हम एक समय पर गड़बड़ा रहे थे लेकिन बल्लेबाज़ी ने काम को पूरा कर दिया| किशन पर कहा कि वो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी को उन्होंने काफी आसान बना दिया था| गेंदबाजी के दौरान हमारी सोच थी कि बाउंड्री बॉल से बचा जाए| रैसी पर हमें काफी भरोसा है| उनकी शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन वो मुकाबले को काफी तेज़ी के साथ समाप्त करते हैं| इस मुकाबले के बाद हमारे पास दो दिन का समय है जहाँ हमें आराम मिलेगा| मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हमने बोर्ड पर टोटल तो अच्छा लगाया था लेकिन कभी-कभी आपको सामने वाली टीम को भी अच्छा खेलने का श्रेय देना चाहिए| उन्होंने जिस तरह से इस रेन चेज़ में बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ थी| आगे पंत ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो गई थी और अफ़्रीकी बल्लेबाजों को शॉट लगाने में दिक्कतें नहीं अ रही थी| जाते-जाते रिषभ पंत बोले कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया जाए| श्रेयस अय्यर, जी हाँ आपके द्वारा छोड़ा गया डुसेन का कैच इतना महंगा पड़ गया कि वो किसी ने सोचा नहीं होगा| वाह जी वाह!! क्या कमाल का रन चेज़ हमें देखने को मिला है| आखिरी की 24 गेंदों पर 56 रन चाहिए थे लेकिन पहले हर्शल और फिर भुवि ने अपने-अपने ओवर में 22-22 रन दे दिए और मुकाबले को मेहमान टीम की तरफ मोड़ दिया| 29 रनों पर रैसी का कैच छोड़ा गया था जिसके बाद से उन्होंने 75 रन अपनी टीम के लिए बनाए| भारत को ये कैच कितना महंगा पड़ा है वो हम सबने देख ही लिया| ना चला हर्शल पटेल का जादू और ना ही आवेश आये काम| यूजी चहल ने तो आज अपना चार ओवरों का कोटा तक पूरा नहीं किया| मेहमान प्रोटियाज़ टीम ने जिस तरह से इस मुकाबले में पलटवार किया है वो इस सीरीज में भारत को काफी चुभने वाला है| साथ ही साथ 5 मैचों की इस श्रंखला में मेहमान अफ्रीका टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है| किलर मिलर, यु ब्यूटी!! इंडियन टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने कुछ इसी तरह की पारियां खेली थी जिसे आज भी जारी रखते हुए दिखाई दिए| इस लक्ष्य को हासिल करने में उनका पूरा साथ डुसेन ने दिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टेम्बा बवुमा का बिलकुल सही साबित हुआ| भारत जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को बोर्ड पर 211 रन बनाने दिया और फिर उसके बाद जिस तरह से रन चेज़ को अंजाम दे रही थी वो काबिले तारीफ है| इस रन चेज़ में मेहमान टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन वैन डर डुसेन और किलर मिलर के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी (131 रन) ने मुकाबले को पूरी तरह से प्रोटियाज़ टीम की तरफ मोड़ दिया| टी20 में लगातार 13 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई टीम इंडिया!! अफ्रीका ने रोका उनका विजय रथ| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत पर उनका दबदबा अभी भी बरकरार!! 12-0 पर भारत की लगातार जीत का सिलसिला हुआ समाप्त| अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अफ्रीका ने हासिल किया अपना रन चेज़ का सबसे बड़ा टोटल| एक रिकॉर्ड तोड़ मुकाबले में मेहमान टीम की हुई एक रिकॉर्ड जीत| 19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त दी!! आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया और रिवर्स स्वीप शॉट लगाया डीप पॉइंट की ओर| जिसके बाद गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली| 18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया| अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 4 रन चाहिए| 18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 7 गेंद पर 5 रन चाहिए| 18.4 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| किस्मत ने पूरी तरह से रैसी का साथ दिया| दो रन लेग बाईज के रूप में आ गए| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी आगे आकर शॉट खेल रहे थे और इम्पैक्ट बाहर होने की वजह से इसे नॉट आउट करार दिया गया| स्वीप करने गए थे बॉल को लेग साइड पर जहाँ बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| अपील हुई थी इसके बाद एलबीडबल्यू की जहाँ अम्पायर सहमत नहीं दिखे थे| 18.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 11 रन चाहिए| 18.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 10 गेंदों पर 11 रन चाहिए| 18.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 12 रन चाहिए| 17.6 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| इस ओवर से भी 22 रन आये| अब जीत से महज़ 12 रन दूर अफ्रीका| 17.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर आगे आकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अफ्रीका टीम को अब जीत के लिए 13 गेंदों पर 16 रन चाहिए| 17.4 ओवर (6 रन) छक्का! इस गेंद को भी भूल जाइए| ये काफी दूर जाकर गिरेगी स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| श्रेयस अय्यर, आपने कैच नहीं छोड़ा था बल्कि मैच छोड़ा था| ये बॉल काफी दूर जा गिरी है| लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लग गया| 14 गेंदों पर 20 रनों की दरकार| 17.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 15 गेंद 26 रनों की दरकार| 17.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा| 17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, पंत ने किया कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| रिषभ पंत ने लिया रिव्यु| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| अल्ट्रा एज में देखने के बाद पता लगा कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| फील्ड अम्पायर ने वाइड करार दिया| 17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी होती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर मिलर ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| 16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर 34 रन चाहिए| 16.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ रैसी वैन डर डुसेन ने अपने टी20 करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया!!! इस ओवर से तीसरा सिक्स आता हुआ!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी अपनी टीम के लिए करते हुए रैसी यहाँ पर!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 19 गेंद पर 34 रन चाहिए| 16.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 16.3 ओवर (4 रन) चौका! दो बिगी के बाद अब एक बाउंड्री!! मुकाबला पूरी तरह से मेहमान टीम की तरफ मुड़ता हुआ| लेग साइड पर गेंद को मोड़ा और चौका हासिल किया| 21 गेंद 40 रनों की दरकार| 16.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आता हुआ!! पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| 16.1 ओवर (6 रन) छक्का!!!! रैसी वैन डर डुसेन के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऑफ स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गेंद सीधा गई स्टैंड्स में और मिला सिक्स| 15.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद पर 56 रन चाहिए| 15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| 15.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन| 15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 15.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! रैसी वैन डर डुसेन को मिला 29 रनों के स्कोर पर जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट खेला| गेंद फील्डर के पास गई जहाँ से श्रेयस अय्यर ने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| आसान सा कैच पकड़ने का मौका यहाँ पर अय्यर के हाथ से निकल गया| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन भी ले लिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com15.1 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन ही मिल सका| मैच रिपोर्टभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटदक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटSouth AfricaIndiaFeroz Shah Kotla DelhiIndia vs South Africa 2022India vs South Africa 06/09/2022 insa06092022205730Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंसरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरतबिना चश्मे के नहीं दिखता साफ तो 1 महीने तक खा लीजिए ये 7 चीजें, सालों से लगे चश्मे को उतरने में नहीं लगेगी देरGadar 2 Box Office Collection Day 49: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है गदर 2, 49वें दिन बना डाला ये रिकॉर्ड 25 करोड़ की चोरी को अकेले दिया अंजाम, फिर दिल्ली से पहुंच गया बिलासपुर; जानें- कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरहंसते हुए झलकता है दांतों का पीलापन, तो इस फल के छिलके को 4 मिनट रगड़ें, सात दिन में सफेद हो जाएंगे दांत