
24.5 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
24.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
24.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला बड़ा शॉट यहाँ पर अफ़्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर के बल्ले से आया!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर गेंद को भेजा सीधा दर्शकों के पास छह रनों के लिए|
24.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल किया जहाँ से एक रन आया|
24.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
23.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
23.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
23.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
23.3 ओवर (2 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|
23.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बाई के रूप में यहाँ पर आती हुई!! कमाल की गेंदबाज़ी यहाँ पर कुलदीप के द्वारा देखने को मिली| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टर्न हुई और बल्लेबाज़ के साथ कीपर को बीट करती हुई सीधा स्लिप फील्डर के हाथ में लगकर फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर दो रन पूरा कर लिया|
23.1 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
22.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| एक रन आया|
22.5 ओवर (4 रन) चौका!!! डेविड मिलर ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
22.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
22.4 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
22.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
डेविड मिलर अगले बल्लेबाज़...
22.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! अफ़्रीकी टीम को लगा बड़ा झटका!!! दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया अपना रिव्यु!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट| क्विंटन डी कॉक 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले में कोई ताल मेल नहीं हो सका और टर्न से चकमा खाते हुए बल्लेबाज़ गेंद को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु, जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 110/4 दक्षिण अफ्रीका|
22.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला दो रन|
21.6 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा थाई पैड्स को जा लगी|
21.5 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, एक रन आ गया|
21.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
21.3 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप करते हुए एक रन निकाला|
21.2 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
21.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को डी कॉक ने खेला| रन नहीं मिल सका|
20.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
20.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल अतिरिक्त उछाल के साथ शरीर को जा लगी|
20.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप्स के बाहर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
20.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ अफ़्रीकी टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! मिड विकेट की ओर डी कॉक ने गेंद को खेलकर एक रन लिया|
20.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
20.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
20.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
20.1 ओवर (4 रन) चौका!!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं हो सका|