विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़!! रन आउट का मौका था यहाँ पर अफ़्रीकी टीम के पास लेकिन उसे विकेट में तब्दील नहीं कर सके| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए रन लेने का मन बनाया| दूसरे एंड से

14.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार ईशान ने भी अपना हाथ खोला और बाउंड्री जड़ दिया!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st ODI: Ishan Kishan hits Lungi Ngidi for a 4! IND 45/2 (14.4 Ov). Target: 250; RRR: 8.09

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

14.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी देर के बाद गायकवाड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! अच्छा कट शॉट खेला ऋतुराज ने लगाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st ODI: Ruturaj Gaikwad hits Lungi Ngidi for a 4! IND 40/2 (14.1 Ov). Target: 250; RRR: 8.13

14 ओवर की समाप्ति के बाद 36/2 है भारत, लक्ष्य से 214 रन दूर| भारत की नज़रें यहाँ से जल्द से जल्द बाकी बचे रन बनाने पर होगी वहीँ मेहमान टीम को विकेट्स की दरकार होगी...

13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं हुआ|

13.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश करते हुए एक रन लिया|

13.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

13.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

12.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर गायकवाड ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

12.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा बल्लेबाज़ के शरीर को जा लगी| इसी बीच ईशान रन लेने क्रीज़ से आगे की ओर भागे लेकिन गायकवाड ने उन्हें मना कर दिया|

12.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर गायकवाड ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

12.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर गायकवाड ने डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

11.5 ओवर (0 रन) शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है यहाँ पर| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) वाइड और नॉट आउट!! स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| बॉल टर्न हुई और बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हुए यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी| अम्पायर ने हाथ उठाकर वाइड करार दिया| जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

10.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया| रन नहीं मिला|

10.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|

10.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

10.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com