
4.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार गेंद!! बल्लेबाज़ को लगातार अपनी स्विंग से बीट करा दे रहे हैं|
4.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
4.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|
4.2 ओवर (0 रन) एक शानदार गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 8/1 भारत|
3.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
3.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
3.3 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
3.2 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन शरीर से टकराई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
2.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
रुतुराज गायकवाड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए गिल!! कगिसो रबाडा ने दिलाई अपनी टीम को सफलता| 3 रन बनाकर गिल लौट गए पवेलियन| ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़| बॉल पड़कर अंदर की तरफ आई और उसी वजह से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टम्प से जा टकराई| शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए रबाडा| 8/1 भारत|
2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
2.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
1.5 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद थाई पैड्स को जा लगी|
1.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, दो रन मिल गया|
1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी बीच कैच आउट की अपील कीपर के साथ गेंदबाज़ ने भी किया!!! अम्पायर ने अपने दोंनो हाथ उठाकर वाइड का इशारा किया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं हुआ|
दूसरे छोर से वेन पार्नेल गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
0.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया| बढ़िया फील्डिंग कप्तान बवुमा द्वारा| दो रनों पर रोक दिया|
0.4 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल किया|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
0.2 ओवर (1 रन) गिल ने भी पहली ही गेंद पर रन हासिल किया| मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को चिप किया था| फील्डर के आगे गिरी बॉल| एक रन का मौका बन गया|
0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खुला| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|