
14.5 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
14.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
14.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! तीर की तरह सीधा शॉट यहाँ पर हार्दिक के बल्ले से लगाया गया!!! आगे आकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाए हार्दिक और सीधा गेंदबाज़ के ऊपर से शॉट खेला दिया| बॉल गई तेज़ी से चार रनों के लिए|
14.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.6 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक ने अपने हाथ खोल लिए हैं अब!! दर्शकों को अब बड़े-बड़े शॉट देखने को मिल सकते हैं यहाँ पर!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
13.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.3 ओवर (6 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई टिकनर के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| स्काई का एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| शॉर्टपिच गेंद पर नीचे रखते हुए मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला गया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया| 131/3 भारत|
12.5 ओवर (1 रन) इस बार छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और मिड विकेट से एक रन हासिल कर लिया|
12.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता| पैरों पर एक तोहफा सा दे दिया गया| बल्लेबाज़ ने उसपर फ्लिक शॉट लगाया और गेंद काफी तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार चली गई|
कप्तान हार्दिक पंड्या अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
12.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा तीसरा झटका!!! ब्लेयर टिकनर के हाथ लगी बड़ी विकेट!! बेहतरीन कैच यहाँ पर माईकल ब्रेसवेल के द्वारा देखने को मिला!! सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद की रफ़्तार से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद सीधा मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से माईकल ब्रेसवेल ने अपने दाँए ओर भागते हुए डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| हालाँकि थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक भी किया और फिर उसे आउट करार दिया| 125/3 भारत|
12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! स्काई के बल्ले से आता हुआ उनका ट्रेडमार्क शॉट यहाँ पर!!! सूर्य ने लगाया अपना पसंदीदा शॉट!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर स्काई ने फाइन लेग की ओर फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
12.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
11.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
11.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे गिल साहब ने यहाँ पर!!! भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन जिस अंदाज़ में गिल ने यहाँ पर पारी खेली है वो काबिले तारीफ है!! पैड्स लाइन की गेंद पर गिल ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन लिया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजी|
11.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर गिल ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाकर 2 रन बटोरा|
11.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
10.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|
10.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
10.4 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! स्काई के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| अपनी लम्बाई का पूरा फायदा इस गेंद पर स्काई ने उठाया|
10.3 ओवर (0 रन) स्काई के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर ने उसे नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर ग्लव्स को जा लगी और फिर पैड्स से टकराई| गेंदबाज़ ने अपील की लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए| रिव्यु नहीं लिया गया|
10.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
10.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मिचेल सैंटनर के स्पेल की हुई समाप्ति!!! कोई भी सफ़लता आज कीवी टीम के कप्तान के हाथ नहीं लग सही!!