
4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| कोई रन नहीं हुआ|
4.3 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गैप में निकल गई चार रनो के लिए| काफी देर से रन नहीं आ रहा था इस वजह से रोहित ने बल्ला चलाया और बाउंड्री हासिल की है|
4.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका| कोई रन नहीं हुआ|
4.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
3.6 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को रोहित ने बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 29/0 भारत|
3.5 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! चोट लगी है रोहित को यहाँ पर| खड़े-खड़े लेंथ गेंद को पुल करना चाहते थे लेकिन लाइन से चकमा खा गए| पड़कर अंदर आई गेंद और बल्ले को मिस करते हुए शरीर को जाकर लगी ये गेंद| दर्द में नज़र आये हैं हिट मैन|
3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! एक और बार अंदर की तरफ आई गेंद| रोहित उसे परख नहीं पाए और पैड्स पर खा बैठे| उछाल ने बल्लेबाज़ को बचा लिया|
3.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! चहल कदमी करते हुए गिल ने इसे मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
3.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो सकता था| पड़कर अंदर आई बॉल, फ्लिक मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया| ऐसा लगा कि कटर थी ये गेंद जिसकी वजह से चकमा खा गए| फील्डिंग टीम ने रिव्यु के बारे में सोचा लेकिन लिया नहीं|
3.1 ओवर (0 रन) तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का! पठाखे शुरू हो चुके हैं दोस्तों!! इस पारी का पहला जो मैदान से बाहर पार्किंग एरिया में चला गया| शुभमन गिल ऑन फायर| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक पहुंचे| हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार जहाँ से गेंद से बाहर चली गई| एक बड़ा सिक्स देखने को मिला| 26/0 भारत|
2.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
2.4 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) सॉलिड डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा|
2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ रोहित ने इस ओवर का खाता खोला है| गेंदबाज़ को बाहर डालने पर मजबूर किया है| अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार हलके हाथों से गैप में पुश करते हुए एक रन बटोरा|
1.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| कोई रन नहीं हुआ|
1.4 ओवर (1 रन) स्ट्रेट ड्राइव लेकिन सीधा सामने वाली विकटों से जा टकराई ये गेंद| वो तो अच्छा हुआ गेंदबाज़ का हाथ नहीं लगा था वरना रोहित मुश्किल में आ सकते थे| विकटों से लगकर दूर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का मौका नहीं बन पाया|
1.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! दो रनों के साथ गिल ने खोला है अपना खाता| बल्लेबाज़ गिल द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|
1.1 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव के साथ गिल ने शुरुआत की है!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
0.5 ओवर (2 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की तरफ चिप किया है गेंद को| डीप फील्डर ने सीमा रेखा पर दौड़ लगाई और गेंद को रोका| दो ही रन मिल पायेगा|
0.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! लाइन थोड़ा ऑफ़ साइड पर रखी| सॉलिड डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा|
0.3 ओवर (4 रन) एक और चौका उसी दिशा में रोहित ने लगाया!!! गेंदबाज़ पर आक्रमण करते हुए दिखाई दे रहे हैं| बल्लेबाज़ रोहित ने इसपर घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्वीप किया और चौका बटोर लिया| गेंदबाज़ को अब अपनी लाइन बदलनी होगी|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री रोहित के बल्ले से आती हुई| ऑफ़ स्पिन गेंद थी| करारा स्वीप शॉट खेला स्क्वायर लेग के ऊपर से चार रनों के लिए| फील्डर अंदर था और रोहित ने उसका फायदा उठा लिया| आक्रामक शुरुआत टीम इंडिया के द्वारा|
0.1 ओवर (1 रन) वाइड!! शुरुआत वाइड के साथ हुई है| टर्न भी देखने को मिली है यहाँ पर| टर्न होकर बल्लेबाज़ को बीट करते हुए लेग स्टम्प के बाहर गई जिसे कीपर ने रोका| एक रन मिला|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज़ पर उतर चुके हैं जबकि नीदरलैंड टीम के लिए पहला ओवर लेकर आर्यन दत्त तैयार...
राष्ट्रगान का समय...
(playing 11 ) भारत ( प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज|
(playing 11 ) नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन) - वेस्ले बारेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते लेकिन ये मैदान चेज़ करने के लिए भी अच्छा है| इस मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं| भारत एक शानदार टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा| हमें अपनी पूरी ताक़त के साथ उनके सामने खेलना होगा| यहाँ खेलना हमारे लिए एक अलग अनुभव है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| हमने पहले बल्लेबाज़ी की हो या गेंदबाजी, इन दोनों में अच्छा काम किया है| आगे कहा कि हम कुछ दिन के बाद खेल रहे हैं लेकिन मोमेंटम हमारे साथ है| टीम अच्छा खेल रही है इसलिए हमने कोई बदलाव नहीं किया है|
टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट - संजय मान्झ्रेकर ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि ये एकदम बीच वाली विकेट है| 64 मीटर दोनों साइड की बाउंड्री है और सामने की तरफ 73 मीटर है| सुनील गावस्कर ने कहा की थोड़ा सा घांस है लेकिन पिच के बीच में नहीं बल्कि साइड में है| आगे कहा कि इसपर क्रैक्स भी दिख रहे हैं| तो मेरे अनुसार स्पिनर को कुछ मदद मिल सकती है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
वैसे बैंगलोर का ये मैदान विराट कोहली का होम ग्राउंड माना जाता है तो ऐसे में क्या यहाँ पर वो अपने एकदिवसीय क्रिकेट का 50वां शतक पूरा कर पायेंगे इसपर भी सबकी नज़रें जमी होंगी| वहीँ इन दोनों टीमों के बीच ज़मीन आसमान का अंतर है लेकिन रोहित शर्मा कभी भी इस टीम को हलके में नहीं लेना चाहेंगे| तो अब ऐसे में देखना ये है कि क्या टीम इंडिया जीत के साथ सेमी फाइनल में कदम रखती है या फिर जाते-जाते नीदरलैंड अपने करियर का और इस विश्व कप का सबसे बड़ा अपसेट कर पाते हैं| ये बस अबसे कुछ घंटों में ही पता चल जाएगा|
इस पूरी प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है| भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो तो काबिले तारीफ है ही लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स एंड आर्मी ने भी यहाँ पर जिस तरह की क्रिकेट खेली है उसकी भी सराहना करनी होगी| हाँ इस विश्व कप में इस नीदरलैंड टीम ने ज़रूर कुछ बड़े उलटफेर और अप्सेट्स किये हैं लेकिन टीम इंडिया के सामने उनका असली इम्तेहान होने वाला है| भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी पूरी तरह से आग उगल रही है तो ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के सामने एडवर्ड्स एंड आर्मी के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तेहान होने वाला है| दोनों ही टीमों में बदलाव की कोई आशंका नहीं नज़र आ रही है|
भारतवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!! हम उम्मीद करते हैं कि इस दीवाली आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो| देश भर में एक तरफ खुशियों का माहौल है और ढेर सारे पटाखे फोड़े जायेंगे तो वहीँ बेंगलुरु में भी आज रनों की दीवाली मनाई जाएगी क्योंकी आज मुकाबला ही ऐसा है| भारत बनाम नीदरलैंड!! लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला अब इन दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है| एक टीम अंक तालिका के एक दम टॉप पर है तो दूसरी सबसे नीचे के पायदान पर विराजमान है|
...मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!