
24.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रहल ने डीप पॉइंट की दिशा में जगह बनाकर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन पूरा करने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
24.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
24.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
24.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन मिला|
24.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
23.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कसे हुई लाइन और लेंथ पर हो रही है गेंदबाज़ी|
23.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
23.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से लगातार गेंद को पुश करते हुए सिंगल बटोर रहे हैं|
23.3 ओवर (1 रन) ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को और बड़े आराम से सिंगल हासिल किया|
23.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| दो फील्डर के बीच में थी गेंद जहाँ से गैप मिला और दो रन भी|
23.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर हलके हाथों से गेंद को पुश किया और सिंगल बटोरा|
22.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बैकफूट से मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास गई टप्पा खाती हुई गेंद, रन नही मिल पाया|
22.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
22.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
22.3 ओवर (0 रन) वीकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रोकना सही समझा|
22.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही हुआ|
22.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए पहला रन तेज़ी से पूरा किया| फील्डर पीछे मौजूद जिनके हाथों से हुई मिसफील्ड| जिसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए कोहली ने दूसरा रन भी भागकर पूरा कर लिया|
21.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 35 रनों पर कोहली को मिला बटलर द्वारा जीवनदान| कप्तान से हुई एक बड़ी चूक, उन्हें पता है कि टीम के लिए ये कितना बड़ा नुक्सान हो सकता है| फ्लाईटेड डाली गई गेंद को कोहली ड्राइव करने गए| गेंद की टर्न से चकमा खाए| बाहरी किनारा लेकर कीपर बटलर की तरफ गई गेंद| जिन्होंने गेंद को लपकने से पहले ही अपना दस्ताना बंद कर दिया और हाथों में लगकर नीचे गिर गई गेंद| बाल बाल बचे विराट| इंग्लैंड को पड़ सकता है ये काफी महंगा|
21.5 ओवर (1 रन) पैर निकाला इस गेंद पर और गैप में पुश करते हे अपने खाते में सिंगल जमा किया|
21.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से पुश कर दिया था जहाँ से एक रन मिला|
21.3 ओवर (1 रन) जेंटल पुश ऑफ़ साइड पर राहुल द्वारा एक रन के लिए|
21.2 ओवर (1 रन) क्रैकिंग कवर ड्राइव कोहली द्वारा जिसे गैप में दे मारा और सिंगल हासिल किया|
21.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को कोहली ने बैकफुट से जाकर बल्ले का मुंह बंद करते हुए लेग साइड पर खेला जहाँ उन्हें गैप नहीं मिल पाया|
20.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| जहाँ से गेंदबाज़ ने भागते हुए गेंद को पकड़ा|
20.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की तरफ खेलकर 1 रन हासिल किया|
20.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| लेकिन इस बार रन नही निकाल पाए|
20.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
20.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
20.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड विकेट की ओर पुश करते हुए राहुल ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|