बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक बना चुके हैं (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम गुरुवार को जब हैदराबाद में टेस्ट खेलने के लिए उतरेगी तो विराट कोहली ब्रिगेड के शानदार फॉर्म के अलावा पिछला रिकॉर्ड भी उसे चिंतित करेगा. भारतीय टीम इस समय टेस्ट मैचों में नंबर वन है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वैसे भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक ही रहा है. लांग फॉर्मेट में कुछ ही मौकों पर बांग्लादेश टीम अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर पाई है लेकिन इन्हें भी जीत में तब्दील नहीं कर पाई. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक आठ टेस्ट खेले गए हैं , इसमें से भारतीय टीम ने 6 जीते हैं जबकि दो टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुए हैं. बांग्लादेश की टीम को अभी टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत का इंतजार है. हैदराबाद में खेला जाने वाला टेस्ट इस मायने में भी खास है क्योंकि यह भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश का पहला टेस्ट है. भारत ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट उसके ही मैदान पर खेले हैं. दोनों देशों के बीच अब तक हुए टेस्ट मैचों पर नजर...
1. नवंबर 2000, दूसरी पारी में 91 पर ढेर हो गई थी बांग्लादेश टीम
दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट नवंबर 2000 में हुआ था जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने अमीनुल इस्लाम के 145 रनों की मदद से 400 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय पारी 429 रन पर खत्म हुई थी. सुनील जोशी ने 92 और कप्तान सौरव गांगुली ने 84 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश की पारी का नाटकीय पतन हुआ था और पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई थी. श्रीनाथ और सुनील जोशी ने तीन-तीन विकेट लिए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 63 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
2. दिसंबर 2004, सचिन का दोहरा शतक, पठान का दोहरा प्रदर्शन
यह मैच टीम इंडिया ने एक पारी, 140 रन से जीता था. पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम 184 रन पर आउट हो गई थी. इरफान पठान ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए थे. जवाब में टीम इंडिया की पारी 526 रन पर समाप्त हुई थी. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 248 रन बनाए थे. बांग्लादेश, दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाया था. टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई थी. इरफान पठान ने दूसरी पारी में छह और मैच में कुल 11 विकेट लिए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
3. दिसंबर 2004, गंभीर और द्रविड़ ने जमाए थे शतक
वर्ष 2004 में दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चिटगांव में हुआ था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 540 रन बनाए थे इसमें गौतम गंभीर ने 139 और राहुल द्रविड़ ने 160 रनों का योगदान दिया था. मोहम्मद अशरफुल के 158 रनों के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी 333 रन पर खत्म हुई थी. कुंबले ने चार विकेट लिए थे. बांग्लादेश की दूसरी पारी भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. इरफान पठान ने पांच विकेट लेते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी को 124 रनों पर समेट दिया था. मैच टीम इंडिया ने एक पारी, 83 रन से जीता था.
4. मई 2007, बारिश से प्रभावित टेस्ट ड्रॉ रहा था
यह मैच बारिश से प्रभावित रहा था, लेकिन इसमें बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के 101 और सौरव गांगुली के 100 रनों की मदद से 8 विकेट पर 387 रन (पारी घोषित) बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 238 रनों पर खत्म हुई थी. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत की विकेट लगातार गिरे थे. कप्तान राहुल द्रविड़ ने 6 विकेट पर 100 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. बांग्लादेश को मैच में जीत के लिए 250 रन का टारगेट मिला था लेकिन वह दो विकेट खोकर 104 रन ही बना पाया था. मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था.
5. मई 2007, टॉप-5 में से चार भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए थे शतक
ढाका में हुआ यह टेस्ट टीम इंडिया ने एक पारी और 239 रन के विशाल अंतर से जीता था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 3 विकेट पर 610 रनों का 'पहाड़' खड़ा करने के बाद घोषित की थी. दिनेश कार्तिक ने 129, वसीम जाफर ने 138, सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 122 और कप्तान राहुल द्रविड़ ने 129 रनों का योगदान दिया था. जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया के आक्रमण के आगे टिक नहीं पाई थी. पहली पारी में यह 118 और फॉलोआन करते हुए दूसरी पारी में 253 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में जहीर खान ने पांच और अनिल कुंबले ने तीन विकेट लिए थे. दूसरी पारी में सर्वाधिक तीन विकेट स्पिनर रमेश पोवार के खाते में गए थे. दो टेस्ट की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती थी.
6. जनवरी 2010, टीम इंडिया 113 रनों से जीती थी
मैच में भारत की पहली पारी महज 243 रनों पर समाप्त हो गई थी. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 105 रन बनाए थे. बांग्लादेशी की पहली पारी 242 रनों पर समाप्त हुई थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने गंभीर के 116 रनों की मदद से 413 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी मुशफिकुर रहीम के शतक (101 रन) के बावजूद 301 रन पर सिमट गई थी.
7. जनवरी 2010, टीम इंडिया 10 विकेट से जीती थी
बांग्लादेश की पहली पारी के 233 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के 111 और सचिन तेंदुलकर के 143 रनों की मदद से 544 रन बनाए थे. बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में ओपनर तमीम इकबाल के 151 रनों के बावजूद 312 रनों पर ढेर हो गई थी. मैच में भारत को जीत के लिए केवल दो रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था.
8.जून 2016, बारिश प्रभावित मैच ड्रॉ रहा था
इस मैच में विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे. टीम इंडिया ने मुरली विजय के 150 और शिखर धवन के 173 रनों की मदद से 6 विकेट पर 462 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी. अजिंक्य रहाणे 98 रन बनाकर आउट हो गए थे. जवाब में अश्विन के प्रदर्शन (5 विकेट) के आगे बांग्लादेश टीम पहली पारी में 256 रन पर आउट हो गई थी. फॉलोआन करते हुए बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए थे. बारिश के कारण यह मैच ड्रॉ रहा था.
1. नवंबर 2000, दूसरी पारी में 91 पर ढेर हो गई थी बांग्लादेश टीम
दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट नवंबर 2000 में हुआ था जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने अमीनुल इस्लाम के 145 रनों की मदद से 400 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय पारी 429 रन पर खत्म हुई थी. सुनील जोशी ने 92 और कप्तान सौरव गांगुली ने 84 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश की पारी का नाटकीय पतन हुआ था और पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई थी. श्रीनाथ और सुनील जोशी ने तीन-तीन विकेट लिए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 63 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
2. दिसंबर 2004, सचिन का दोहरा शतक, पठान का दोहरा प्रदर्शन
यह मैच टीम इंडिया ने एक पारी, 140 रन से जीता था. पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम 184 रन पर आउट हो गई थी. इरफान पठान ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए थे. जवाब में टीम इंडिया की पारी 526 रन पर समाप्त हुई थी. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 248 रन बनाए थे. बांग्लादेश, दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाया था. टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई थी. इरफान पठान ने दूसरी पारी में छह और मैच में कुल 11 विकेट लिए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
3. दिसंबर 2004, गंभीर और द्रविड़ ने जमाए थे शतक
वर्ष 2004 में दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चिटगांव में हुआ था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 540 रन बनाए थे इसमें गौतम गंभीर ने 139 और राहुल द्रविड़ ने 160 रनों का योगदान दिया था. मोहम्मद अशरफुल के 158 रनों के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी 333 रन पर खत्म हुई थी. कुंबले ने चार विकेट लिए थे. बांग्लादेश की दूसरी पारी भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. इरफान पठान ने पांच विकेट लेते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी को 124 रनों पर समेट दिया था. मैच टीम इंडिया ने एक पारी, 83 रन से जीता था.
4. मई 2007, बारिश से प्रभावित टेस्ट ड्रॉ रहा था
यह मैच बारिश से प्रभावित रहा था, लेकिन इसमें बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के 101 और सौरव गांगुली के 100 रनों की मदद से 8 विकेट पर 387 रन (पारी घोषित) बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 238 रनों पर खत्म हुई थी. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत की विकेट लगातार गिरे थे. कप्तान राहुल द्रविड़ ने 6 विकेट पर 100 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. बांग्लादेश को मैच में जीत के लिए 250 रन का टारगेट मिला था लेकिन वह दो विकेट खोकर 104 रन ही बना पाया था. मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था.
5. मई 2007, टॉप-5 में से चार भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए थे शतक
ढाका में हुआ यह टेस्ट टीम इंडिया ने एक पारी और 239 रन के विशाल अंतर से जीता था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 3 विकेट पर 610 रनों का 'पहाड़' खड़ा करने के बाद घोषित की थी. दिनेश कार्तिक ने 129, वसीम जाफर ने 138, सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 122 और कप्तान राहुल द्रविड़ ने 129 रनों का योगदान दिया था. जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया के आक्रमण के आगे टिक नहीं पाई थी. पहली पारी में यह 118 और फॉलोआन करते हुए दूसरी पारी में 253 रन पर ढेर हो गई थी. पहली पारी में जहीर खान ने पांच और अनिल कुंबले ने तीन विकेट लिए थे. दूसरी पारी में सर्वाधिक तीन विकेट स्पिनर रमेश पोवार के खाते में गए थे. दो टेस्ट की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती थी.
6. जनवरी 2010, टीम इंडिया 113 रनों से जीती थी
मैच में भारत की पहली पारी महज 243 रनों पर समाप्त हो गई थी. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 105 रन बनाए थे. बांग्लादेशी की पहली पारी 242 रनों पर समाप्त हुई थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने गंभीर के 116 रनों की मदद से 413 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी मुशफिकुर रहीम के शतक (101 रन) के बावजूद 301 रन पर सिमट गई थी.
7. जनवरी 2010, टीम इंडिया 10 विकेट से जीती थी
बांग्लादेश की पहली पारी के 233 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के 111 और सचिन तेंदुलकर के 143 रनों की मदद से 544 रन बनाए थे. बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में ओपनर तमीम इकबाल के 151 रनों के बावजूद 312 रनों पर ढेर हो गई थी. मैच में भारत को जीत के लिए केवल दो रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था.
8.जून 2016, बारिश प्रभावित मैच ड्रॉ रहा था
इस मैच में विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे. टीम इंडिया ने मुरली विजय के 150 और शिखर धवन के 173 रनों की मदद से 6 विकेट पर 462 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी. अजिंक्य रहाणे 98 रन बनाकर आउट हो गए थे. जवाब में अश्विन के प्रदर्शन (5 विकेट) के आगे बांग्लादेश टीम पहली पारी में 256 रन पर आउट हो गई थी. फॉलोआन करते हुए बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए थे. बारिश के कारण यह मैच ड्रॉ रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं