विज्ञापन
4 minutes ago

India vs Australia Semi Final ICC Champions Trophy 2025 LIVE Updates: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी सफलता दिलाई है और उन्होंने आते ही ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई है. इससे पहले, शमी ने शून्य के स्कोर पर कॉनली का विकेट हासिल किया था. बता दें, स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय गेंदबाजों की नजरें जल्द से जल्द ट्रेविस हेड को निपटाने पर होगी. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. ऐसे में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है.. (IND vs AUS Live Scorecard)

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:  कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

Check ICC Champions Trophy Semi Final 2025 LIVE Updates, India vs Australia LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai

IND vs AUS Live: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ रनों की गति बनाए हुए हैं. लेकिन ट्रेविस हेड के जाने के बाद रनों की गति जरूर कम हुई है. भारतीय स्पिनर अपना काम करते हुए. 

10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 63/2

IND vs AUS: शुभमन गिल का कैच देखिए

शुभमन गिल ने एक अच्छा कैच लपका है. दौड़ते हुए यह कैच लेना आसान नहीं है. 'भारत के सिर का दर्द' खत्म हुआ.

IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड का स्कोरिंग एरिया

ट्रेविस हेड ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया है. इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 6 से अधिक का है. हेड को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उन्होंने उसे भुनाया. भारतीय कप्तान ट्रेविस हेड के विकेट के लिए छठे ही ओवर में कुलदीप यादव को ले आए थे. देखिए ट्रेविस हेड ने किन एरिया में स्कोर किया है.

IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड आउट

मिस्ट्री स्पिनर और काम तमाम. ट्रेविस हेड लौटे. वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी मछली को फंसाया है. चक्रवर्ती ने वो कर दिखाया, जिसका करोड़ों फैंस इतंजार कर रहे थे. ऑफ और मिडिल लाइन पर गेंद थी. हेड ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. गिल आगे दौड़े और एक शानदार कैच लपका. ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. हालांकि, आउट होने से पहले ट्रेविस हेड अपना काम कर चुके हैं. 


8.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 54/2

वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन, भारत को मिली दूसरी सफलता

7.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार

ट्रेविस हेड ने कुलदीप यादव को जड़ा छक्का. गेंद की पिच तक पहुंचे और सीधे बल्ले से शॉट खेला. साइटस्क्रीन की तरफ शॉट था. आधा दर्जन रन बटोरे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार हुआ. ट्रेविस हेड एक बार फिर खतरनाक साबित होते हुए.
7.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 53/1

IND vs AUS Live: चौकों की हैट्रिक

अब मोहम्मद शमी के ओवर में चौकों की हैट्रिक आई है. ट्रेविस हेड को पता नहीं भारतीय टीम से क्या दुश्मनी है. हेड ने मोहम्मद शमी के इस ओवर में कुल 14 रन बटोरे हैं. शुरुआती तीन ओवर में जो रन नहीं बने थे, हेड ने बीते दो ओवर में ही उन्हें बटोर लिया. विकेट से जो जवाब बना था, ट्रेविस हेड ने उसे खत्म किया. 


5.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 31/1

IND vs AUS Live Score: हार्दिक पांड्या का मंहगा ओवर

ट्रेविस हेड भारत को याद दिला रहे हैं कि उनका कैट छूटना कितनी बड़ी गलती थी.हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में एक चौके और एक छक्के के दम पर ट्रेविस हेड ने 13 रन बटोरे हैं और दबाव  कम किया है.
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 17/1

IND vs AUS Live Score: भारत को सफलता

भारत की अपील है...कॉनली आउट. मोहम्मद शमी ने उंगली ऊपर उठाई है. लेकिन अंपायर ने नकारा. भारतीय खिलाड़ी कंफर्म दिख रहे हैं. भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया. ये आउट है. अल्ट्रा एज में स्पाइक है. भारत को पहली सफलता. कूपर कॉनली खाता भी नहीं खोल पाए. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. लेट स्विंग मिला. स्क्वेयर ड्राइव का प्रयास था, केएल राहुल ने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका.
3.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 4/1

IND vs AUS Live: मोहम्मद शमी से छूटा कैच

पहली ही गेंद और मोहम्मद शमी ने छूटा कैच, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. जल्दी खेल गए और बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी गेंद. वापस शमी के पास गई. यह कैच होना चाहिए था.  इतना मुश्किल नहीं था. शमी ने पहली ही गेंद पर काम कर दिया था. भारत ने बड़ा मौका गंवाया.

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ट्रेविस हेड और कूपर कूपर कॉनली की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं.

IND vs AUS Live Score: रोहित ने 11वीं बार टॉस हारा है

भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 11वीं बार टॉस हार गए हैं. 

IND vs AUS Live Score: टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर क्या कहा

रोहित ने टॉस हारने पर कहा, " मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था,  जब आप दो मन में हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है.  आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो उतना कम स्कोर पर रोकना होगा. "

IND vs AUS Live Score: जानों दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीयी टीम लगातार 14वीं बार टॉस हारी है. 

IND vs AUS Live Score: टॉस में बचे चंद मिनट

टॉस में अब चंद मिनट बचे हुए हैं. फैन्स टॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत लगातार 13 मैच से टॉस नहीं जीता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज भारतीय टीम टॉस जीत पाएगी ?

IND vs AUS Semi Final Live Score: आईसीसी नॉकआउट मैचों में बराबरी की टक्कर

ICC नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया

1998 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की 

2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता 

2007 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती 

2011 वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की 

2015 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की 

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती 

2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

IND vs AUS Semi Final Live Score: टॉस होगा अहम. कौन बनेगा टॉस का बॉस

आजके मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है. पिछले मैच में पहले करने वाली टीम को जीत मिली थी. अब इस मैच में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

IND vs AUS Semi Final : कुछ ही देर में होने वाला है टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. देखना होगा कि आज भारतीय कप्तान टॉस जीत पाएंगे या नहीं, पिछले लगाातर 13 मौकों पर भारतीय टीम टॉस हारी है तो वहीं, रोहित लगातार 10 मैच से टॉस हार रहे हैं. 

IND vs AUS Semi Final : लोग कोहली और टीम इंडिया को लगा रहे काला टीका,नींबू मिर्ची

चैंपियंस टीम के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर टीम की जीत के टोटके किए जा रहे हैं. लोग कोहली और टीम इंडिया को काला टीका, नींबू मिर्ची लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ियों की आरती करते नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS Semi Final : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का जोश हाई, भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने पहुंचे इंग्लैंड के फैंस

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया का जोश एकदम हाई दिख रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे फैन ने कहा कि हम चाहते थे कि इंग्लैंड खेल में हो, लेकिन वे नहीं हैं, जाहिर है, इसलिए, हम भारत का समर्थन करने जा रहे हैं. हम नहीं चाहते कि ऑस्ट्रेलिया जीते... मुझे लगता है कि भारत जीतेगा.

IND vs AUS Semi Final : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल से पहले क्या बोले राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच पर कहा, "मुझे विश्वास है कि भारत को विजय मिलेगी। हमारे सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं... सभी खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए उत्साहित हैं... उनके अंदर पूरा आत्मविश्वास है। वे निश्चित रूप से इस मैच को जीतेंगे."

IND vs AUS Semi Final : सेमीफाइनल के लिए तैयार श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा श्रेयस अय्यर का दम, सेमीफाइनल के लिए इस तरह की तैयारी. बीसीसीआई ने शेयर किया मैच से पहले का वीडियो-

IND vs AUS Semi Final : ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगा भारत

इंडियन क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया से आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सामना है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में साल 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में आखिरी बार जीत हासिल की थी. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़त हुई, साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में सामना हुआ, लेकिन तीनों मुकाबले में भारत के हाथ सिर्फ निराशा लगी.

IND vs AUS Semi Final : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले या आ रहे युवराज सिंह

आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले हर क्रिकेट फैन को युवराज सिंह की याद आ रही है. वजह साफ है कि जब भी भारत बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ा है, उनमें से ज्यादातर मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले की हो तो युवराज सिंह ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया है. चाहे 2007 में टी20 वर्ल्डकप का मैच हो या फिर 2011 वनडे वर्ल्डकप, अगर युवराज सिंह टीम में ना होते तो टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाती. यही वजह है कि हर कोई युवराज सिंह को याद कर है. हर फैन को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया से खूंखार टीम के खिलाफ कौन युवराज सिंह जैसा खेल दिखाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाएगा.

IND vs AUS Semi Final LIVE: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, रिकी पोटिंग ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की वकालत की

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है.  ऑस्ट्रेलिया टीम के धांसू ओपन मैथ्यू शॉर्ट चोटिल बताए जा रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम में शामिल होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी पहली पसंद बताया.

IND vs AUS Semi Final LIVE: भारत के सेमीफाइनल जीतने से पाकिस्तान को लगेगा झटका

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देने में सफल रहती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. फाइनल में भारत के पहुंचते ही पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि भारतीय टीम फाइनल खेलती है तो फाइनल का वेन्यू बदल जाएगा, यानी लाहौर में फाइनल न होकर दुबई में होगा. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को  रेवेन्यू में काफी नुकसान होगा. चैपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान के स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था जिसमें लगभग 561 पाकिस्तानी करोड़ रुपये खर्च हुए थे. एक ओऱ जहां ग्रुप स्टेज के मैच भी बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाए तो वहीं, अब यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो यकीनन पाकिस्तानी बोर्ड को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है. 

IND vs AUS Semi Final LIVE: हम मैच जीतेंगे...; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जडेजा की पत्नी

गुजरात:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रीवाबा जडेजा ने कहा, "निश्चित रूप से हम यह मैच जीतने जा रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान के बाद एक बहुत ही दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया है. हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच बहुत ही रोमांचक होते हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पूरा भरोसा है कि हम सेमीफाइनल की बाधा जरूर पार करेंगे. टीम इंडिया को शुभकामनाएं..."

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार भारतीय टीम

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. इस मैच में क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, फैंस ने कहा- 'जीतेगी टीम इंडिया'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने अंदाज में टीम इंडिया को इस हाई-वोल्टेज मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ जीत की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार का सेमीफाइनल फाइनल से पहले का फाइनल है, जिसमें उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है.

वनडे वर्ल्डकप की हार का बदल लेगा इंडिया

आज जब भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उतरेगी तो हर फैन यही चाहेगा कि कंगारुओं को मात देकर भारतीय टीम वनडे वर्ल्डकप की हार का बदला लें. वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार की टीम अभी तक खिलाड़ियों और फैंस के मन में है. आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने का बढ़िया मौका है.

फैंस के सिर चढ़ा चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल का खुमार

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले का खुमार हर फैन के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट फैन अमृत ने कहा, "हमारी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और अब हमें ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी उम्मीद है. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम पर थोड़ा दबाव आया, लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें गेंदबाजी पर भरोसा है. तीनों मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, और हमें अपनी टीम पर पूरा विश्वास है. भारत अगर पहले बल्लेबाजी करता है, तो हमें बड़ा स्कोर करना होगा और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना होगा. यह सेमीफाइनल है, और मैं बहुत उत्साहित हूं, मैच बहुत अच्छा होने वाला है." 

IND vs AUS Semi Final LIVE: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर फैंस उत्साहित

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने जा रही है. ऐसे में सबकी नजरें इस कड़े मुकाबले पर हैं. क्रिकेट प्रेमियों को मैच का इंतजार है और उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इंडिया जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाएगी.

IND vs AUS Semi Final LIVE: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

दुबई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना वाला है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: