ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! सूर्यकुमार यादव को शून्य के स्कोर पर मिला जीवनदान!!


4.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं आ सका|

स्काई अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट जेसन बेहरनडोर्फ़ बोल्ड बेन ड्वारशुइस| एक और विकेट का पतन| अब दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन वापिस लौट चुके हैं| ऋतुराज गायकवाड ने बनाये 10 रन| बेन ड्वारशुइस को उनके पहले ही ओवर में विकेट मिली| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद को चिप किया था मिड ऑफ़ की तरफ| ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| अंत में एक आसान सा कैच फील्डर की गोद में गया| 33/2 भारत|

4.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

4.1 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

श्रेयस अय्यर अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला बड़ा झटका भारत को लगता हुआ!! इस टी20 सीरीज़ में यशस्वी जयसवाल पांचवीं बार पॉवर प्ले में आउट हो गए हैं!! 21 रन ही बना सके जयसवाल| जेसन बेहरनडोर्फ़ के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर नाथन एलिस ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 33/1 भारत|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बड़ा शॉट लेकिन इस बार मिलेगा चार रन बल्लेबाज़ को यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे जयसवाल वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को गायकवाड पर पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति से बीट हो गए और बॉल थाई पैड्स को लगकर कीपर की ओर गई| इसी बीच मैथ्यू वेड ने अपने बाँए ओर डाईव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर फाइन लेग की ओर गई| इस बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! गायकवाड के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन पूरा किया|

2.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को यशस्वी जयसवाल ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का!! इस बार संपर्क शानदार हुआ और गेंद गई दर्शकों के बीच!! पहला सिक्स यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आता हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए| बॉल सीधा कीपर के हाथों में गई| रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

2.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को गायकवाड ने हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर खेला और एक रन भागकर पूरा कर लिया|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 9/0 भारत|

1.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन पूरा किया| इस गेंद को देखकर ऐसा लगा कि बॉल बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई थी|

1.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन यहाँ भी नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (0 रन) इनस्विंग एंड मिस!!! अंदर आती गेंद ने बल्लेबाज़ को छका दिया| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट लगाना चाहा| इसी बीच अतिरिक्त उछाल के साथ बॉल बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

दूसरे एंड से गेंद लेकर जेसन बेहरनडोर्फ़ आये हैं...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से ड्राइव किया| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शानदार गेंद बोलर द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया था यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को ऋतुराज गायकवाड ने डिफेंड कर दिया| बेहतर लाइन और लेंथ पर भी तक आरोन हार्डी ने गेंदबाज़ी की है|

0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फुल लेंथ की डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहला रन!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े ऑफ साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन ले लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर आरोन हार्डी तैयार...

प्रिय मित्रों इसी बीच हलकी सी झींसी जारी है लेकिन मुकाबला अपने निर्धारित समय पर ही शुरू होगा...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर और कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| सिक्का हमारे पक्ष में फिर से नहीं गया लेकिन जबतक हम मैच जीत रहे हैं वो सही है हमारे लिए| टीम में बदलाव पर कहा कि दीपक चाहर के स्थान पर अर्शदीप सिंह आज का मैच खेल रहे हैं| 

टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे वेड ने कहा कि यहाँ पर हलकी-हलकी बारिश हुई है और मौसम भी गेंदबाज़ी के लिए बेहतर है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम ने एक बदलाव किया है|

टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ स्काई की सेना कोशिश करेगी कि 4-1 से सीरीज़ को अपने नाम किया जाए| हालाँकि अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक तरफ जहाँ ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और मैथ्यू वेड अपने बल्ले से अहम पारी खेलने की कोशिश करेंगे| वहीँ गेंदबाज़ी में बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ और तनवीर सांघा एक बार फिर से अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख सकते हैं| वहीँ भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर से सभी इंडियन समर्थकों को बड़ी पारी की उम्मीद होगी जबकि गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अपनी फिरकी के जाल में कंगारू टीम के बल्लेबाजों को फ़साने की कोशिश करेंगे| तो तैयार हो जाइये इस महा मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

बेंगलुरु फैन्स कैसे हैं आप सब? आज एक बार फिर से आपको क्रिकेट का आनंद आने वाला है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महासंग्राम के दौरान!! पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का अंतिम मुकाबला अब बेंगलुरु के मैदान पर होने जा रहा है| पिछले मैच में जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम ने 3-1 से इस टी20 श्रृंखला को अपने कब्ज़े में कर लिया था| ऐसे में मेहमान टीम इस मैच को जीतते हुए घर लौटना चाहेगी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...मैच डे...