ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 28 सितम्बर को आपसे होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस जीत से काफी खुश हूँ| ये एक स्पेशल जगह है जहाँ सीरीज जीतना मेरे लिए काफी गर्व की बात है| 1-1 की बराबरी पर यहाँ आना और फाइनल जीतना मेरे लिए सकारत्मक बात है| जिस तरह से इस श्रृंखला में सबने प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है| हमने दिलेरी के साथ खेला, हाँ कुछ जगह पर हम सफल नहीं हुए लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ते गए| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता| अपने गेंदबाजों पर कहा कि वो एक ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए उन्हें लय पकड़ने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है|


मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार अक्षर पटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब आप अच्छा करते हैं तो टीम को जीत मिलती है| साथ में आपको ये पुरस्कार भी मिलता है| मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| जाते-जाते अक्षर पटेल ने बोला कि मैं जिस लाइन पर गेंद डालता हूँ उसपर विकेट लेने की कोशिश करता हूँ|

प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे स्काई ने बात करते हुए कहा कि अच्छा लग रहा है जिस तरह से हमने इस मुकाबले को जीता है| अपने आउट होने वाली बॉल पर कहा कि मैं उस गेंद पर दो या तीन अलग तरह के शॉट खेल सकता था लेकिन आज लॉन्ग ऑफ़ पर मारना चाहता था| आगे कहा कि इस तरह के रन चेज में आपको हमेशा से स्मार्ट बल्लेबाज़ी करनी होती है जो हमने आज की है|

मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि ये सीरीज़ हमारे लिए काफी शानदार रही है जहाँ हमें युवा कैमरन ग्रीन की प्रतिभा के बारे में पता लगा| आगे फिंच ने कहा कि भारत ने पूरे मुकाबले में काफी अच्छा खेला जिसके कारण उन्हें जीत हासिल हुई| जाते-जाते फिंच ने कहा कि ग्रीन एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसे देखकर मैं खुश हूँ|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

लेकिन क्रीज़ पर कुंगफू पंड्या मौजूद थे इसलिए ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशगवार बना हुआ था और अंत में हार्दिक ने चौके ने सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी| वैसे आज के इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर से अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और छठे गियर में बल्लेबाज़ी कर रही कंगारू टीम को विकेट्स लेकर बैकफुट पर ला दिया| मेरी नज़र में अक्षर का ये स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट रहा| जबकि कुंगफू पंड्या ने एक बार फिर से इत्मीनान के साथ खड़े रहकर विनिंग शॉट लगाते हुए सबको बता दिया कि हार्दिक जैसा कोई नहीं|

जिस समय विराट और हार्दिक खेल रहे थे उस वक़्त 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार थी और कमिंस के उस टाईट ओवर ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया था| फिर आखिरी की 12 गेंदों पर 21 रनों की दरकार हुई और ऐसा लगा कि मुकाबला आखिरी ओवर तक जाएगा और वही हुआ| आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 11 रन बचे थे और सैम्स की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए विराट ने मुकाबले को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया लेकिन अगली गेंद पर उनका विकेट गिरा तो मैच फिर से रोमांचक हो गया|

पहली पारी में कैमरन ग्रीन नामक आया तूफ़ान तो दूसरी पारी में स्काई ने अपने रंग बिखेरे| साथ मिला दिग्गज विराट का और फिर अंत में हार्दिक के बल्ले से आया विनिंग रन| टॉस जीतकर रोहित शर्मा का चेज़ करने का फैसला पहली पारी के पांच ओवरों में उनके खिलाफ जाता दिखा लेकिन अंत में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने अपना प्रदर्शन दिया उससे हिटमैन को राहत मिली होगी| हालांकि आखिरी के चार ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुछ हद तक वापसी की लेकिन सेट बल्लेबाज़ कोहली ने अपना सय्यम बरकरार रखा और मुकाबले को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ले गए|

टीम इंडिया विजयी!! चेज़ मास्टर कोहली (63) द्वारा खेली गई एक विराट पारी!! एक तगड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी मात| 10 लगातार टी20 श्रृंखला जीत भारत के खाते में जाती हुई| चेज़ में संतुलन के साथ खेलना और भारत को जीत की रेखा के पार ले जाना, ये है विराट की क्लास| तो दोस्तों, मोहाली गया था ऑस्ट्रेलिया के नाम तो नागपुर में टीम इंडिया ने मारी थी बाज़ी!! अब हैदराबाद में टीम इंडिया ने मुकाबला जीतकर उठाई विनिंग ट्रॉफी!!

19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2-1 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!!! हार्दिक ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! कोई ताक़त नहीं इस शॉट में महज़ प्लेसमेंट किया हार्दिक पंड्या ने और थर्ड मैन की तरफ से बाउंड्री हासिल की| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद पर हार्दिक ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके पकड़ में नहीं आ सकी और सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के पार गई चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: Hardik Pandya hits Daniel Sams for a 4! IND 187/4 (19.5 Ov). Target: 187; CRR: 9.43

19.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! भारत को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने काफी ज़ोर से अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

19.3 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ दिया| 3 गेंदों पर 4 रनों की दरकार|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़, 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एरोन फिंच बोल्ड डैनियल सैम्स| क्या मैच में अभी भी जान बाकी है? शायद हाँ!! अब 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है| विराट की 63 रनों की बेहतरीन पारी का अंत हुआ| सीधा कवर्स फील्डर फिंच के हाथों में मार बैठे गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर कवर्स फील्डर के ऊपर से मारने गए लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका और फिंच को कैच थमा बैठे| 182/4 भारत, लक्ष्य से 5 रन दूर| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: WICKET! Virat Kohli c Aaron Finch b Daniel Sams 63 (48b, 3x4, 4x6). IND 182/4 (19.2 Ov). Target: 187; RRR: 7.50

19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! किंग के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! भारत को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है| कमाल का शॉट यहाँ पर कोहली के द्वारा लगाया गया!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ मिड विकेट की तरफ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: It's a SIX! Virat Kohli hits Daniel Sams. IND 182/3 (19.1 Ov). Target: 187; RRR: 6

18.6 ओवर (1 रन) एक रन!!! क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 र्नोकी दरकार होगी|

18.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! शानदार फील्डिंग मैक्सवेल्के द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! अपनी टीम के लिए उन्होंने दो रन बचा लिया!! ओवर कवर की ओर गेंद को कोहली ने खेला| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों 2 रन ले लिया|

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| 9 गेंद पर अब 14 रन चाहिए|

18.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 11 गेंदों पर 15 रनों की दरकार| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: It's a SIX! Hardik Pandya hits Josh Hazlewood. IND 172/3 (18.1 Ov). Target: 187; RRR: 8.18

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! आगे की गेंद पर कोहली ने कवर की ओर शॉट खेलकर दो रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 21 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

17.5 ओवर (2 रन) वाइड!! साथ में बाई के रूप में मिला एक रन!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर की ओर गई जहाँ से वेड से हुई चूक और गेंद उनके शरीर को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| अम्पायर ने इसी बीच वाइड का इशारा किया|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ओवर थ्रो के रूप में आया!! फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| हार्दिक रन लेने को क्रीज़ से आगे आए| इसी बीच फील्डर ने गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई मिस विकेट की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! महज़ एक पुश था ये| लेकिन फिर भी थर्ड मैन बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: Hardik Pandya hits Pat Cummins for a 4! IND 160/3 (17.2 Ov). Target: 187; RRR: 10.12

17.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

16.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद पर हार्दिक ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से दो रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद और हाफ़ चांस गेंदबाज़ के लिए कैच पकड़ने का यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ की ओर बॉल तेज़ी से आई जिसको उन्होंने पकड़ना चाहा लेकिन बॉल हाथ में लगकर ज़मीन को जा गिरी| रन नहीं मिल सका|

16.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

16.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद पर हार्दिक ने कवर की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से दो रन लिया|

15.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ किंग कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! एक दफ़ा फिर से विराट कोहली ने चेज़ करते हुए बल्लेबाज़ी में अपना हुनर दिखाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल लगाकर एकरं निकाला| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd T20I: FIFTY! Virat Kohli completes 50 (37b, 3x4, 3x6). IND 146/3 (15.4 Ovs). Target: 187; RRR: 9.46

15.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल किया और एक रन ले लिया|

15.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर जगह बनाकर कोहली ने शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट