ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

29.5 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में पुल शॉट लगाकर 2 रन बटोरा|


29.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|

29.3 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|

29.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

29.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|

28.6 ओवर (1 रन) आगे आकर अय्यर ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया और एक रन हासिल कर लिया|

28.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

28.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

28.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और लैप शॉट फाइन लेग की ओर खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

28.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

28.1 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ़ स्पिन थी, बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

27.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

27.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो सका|

27.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दूसरा रिव्यु भी गंवाया यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया और चूक गए| बल्ले के करीब से होती हुई गेंद कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कीपर और गेंदबाज़ ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा तो मेहमान टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखने के बाद बताया कि बल्ले और बॉल का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

27.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

27.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़ लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| कोई रन नहीं हुआ|

27.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोका, रन का मौका नहीं बन पाया|

26.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कट शॉट खेला गया पॉइंट की तरफ जहाँ गैप हासिल नहीं हुआ| 171/3 भारत|

लोकेश राहुल अब क्रीज़ पर आयेंगे...

26.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! ग्लेन मैक्सवेल के हाथ लगी तीसरी विकेट!! विराट कोहली 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने गए विराट| गेंद की गति और उछाल को परख नहीं सके| बॉल टप्पा खाकर बल्ले के ऊपरी भाग को लगती हुई मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर स्टीव स्मिथ ने बॉल पर अपनी नज़रें जमाई रखी और पीछे की तरफ भागकर शानदार जज कैच पकड़ा| 171/3 भारत|

26.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|

26.3 ओवर (0 रन) आगे आकर विराट ने गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

26.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

26.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

25.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अय्यर ने स्क्वायर लेग की ओर खेला| एक रन हो गया|

25.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर विराट ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

25.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक पूरा किया!! शानदार अंदाज़ में अभी तक विराट ने बल्लेबाज़ी की है| इसी लिए इन्हें चेज़ मास्टर कहा जाता है| आगे आकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाए और लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

25.3 ओवर (1 रन) एक रन!! कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

25.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मैच रिपोर्ट