विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम का भी ऐलान, नजर दौड़ा लें

India vs South Africa: भारत दौरे में अपना पहला मैच मेजबान टीम के खिलाफ 8 नवंबर को खेलेगा, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला टेस्ट मैच 26 नवंबर से खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम का भी ऐलान, नजर दौड़ा लें
Ind vs Sa: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में 4 टी20 मैच खेलेगी
नई दिल्ली:

Team India for border-gavaskar trophy: अगले  महीने 8 नवंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 और ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले जाने वाली गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम (India team for Asutralia Tour) का ऐलान कर दिया गया है. थोड़ी हैरानी की बात है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के परिणाम से पहले ही अगरकर एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है.  हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को उनके प्रदर्शन का इनाम चयन समिति ने दिया है और वह टेस्ट टीम में तीसरे ओपनर होंगे, तो  हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी और दिल्ली के ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है, तो प्रसिद्ध कृष्णा वापसी करने में सफल रहे हैं.  इस दौरे में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी.

वहीं, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम मेजबानों के साथ चार मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. टी-20 (India T20 Team for South Africa tour) टीम में भी रमनदीप सिंह और विजय कुमार वैशाक के रूप में दो नए चेहरों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. ऐसा लगता है कि एक बार को मानो रमनदीप रेस में पीछे थे, लेकिन शुक्रवार को ही इमर्जिंग एशिया कप (अंडर-23) मुकाबले में अफगानिस्तान "ए" के खिलाफ 34 गेंदों पर 64 रन की पारी से उन्होंने सेलेक्टरों को टीम में जगह देने पर मजबूर कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल

दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेडयूल 

मैच                      तारीख             जगह
पहला टी20          8 नवंबर            डरबन
दूसरा टी20         10 नवंबर          गकेबरहा

तीसरा टी20         13 नवंबर         सेंचुरियन
चौथा  टी20          15 नवंबर         जोहानिसबर्ग

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर. रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"धर्म परिवर्तन की खबरें अफवाह..." जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ने धर्मांतरण के आरोप पर दी सफाई
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम का भी ऐलान, नजर दौड़ा लें
William ORourke big statement on winning chances of new zealand team vs india in 1st test
Next Article
IND vs NZ: "यहां पर आसान...", भारत के खिलाफ जीत को लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ का बयान हुआ वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com