
Youngest Test Captains India: इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. गिल 37वें भारतीय टेस्ट कप्तान होंगे. गिल जब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहली बार सफेद जर्सी में टीम इंडिया की अगुवाई करने उतरेंगे, तो एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में उनका नाम जुड़ जाएगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और कपिव देव जैसे दिग्गज हैं. बता दें, इस दौरे के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. जबकि करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि बी साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन गिल पर उन्हें पूरा विश्वास है. अगरकर ने कहा,"हमने पिछले एक साल में हर विकल्प पर चर्चा की, हमने कई बार शुभमन पर विचार किया है. ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं ली हैं. बहुत युवा, लेकिन सुधार हुआ है." अगरकर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वह ऐसा खिलाड़ी है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उसे हमारी शुभकामनाएं. आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते. हमने पिछले एक या दो साल में उसके साथ कुछ प्रगति देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जितना मुश्किल हो सकता है, उतना मुश्किल होगा."
गिल टेस्ट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं. गिल का भारतीय टीम में नेतृत्व का पिछला अनुभव पिछले साल जिम्बाब्वे में 4-1 से टी20 सीरीज जीतना और व्हाइट-बॉल उप-कप्तान होना रहा है, जिसमें दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतना भी शामिल है.
20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने पर शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बन जाएंगे. पंजाब का यह बल्लेबाज 25 साल और 285 दिन का होगा जब वह पहले टेस्ट के लिए भारत की कप्तानी करेगा. बता दें, भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने जिन्होंने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 21 साल और 77 दिन की उम्र में टीम का नेतृत्व किया था.
टेस्ट में भारत के सबसे युवा कप्तान
- मंसूर अली खान पटौदी 21 वर्ष, 77 दिन बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन - 23 मार्च, 1962
- सचिन तेंदुलकर 23 वर्ष, 169 दिन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली - 10 अक्टूबर, 1996
- कपिल देव 24 वर्ष, 48 दिन बनाम वेस्ट इंडीज, किंग्स्टन - 23 फरवरी, 1983
- रवि शास्त्री 25 वर्ष, 229 दिन बनाम वेस्ट इंडीज, चेन्नई - 11 जनवरी, 1988
- शुभमन गिल 25 वर्ष, 285 दिन बनाम इंग्लैंड, लीड्स - 20 जून, 2025
गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्ट में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है. आगामी सीरीज गिल का पहला पूरा दौरा होगी. उन्होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेगा.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गिल सिर्फ पांच बार कप्तान बने हैं - उनके रिकॉर्ड में एक जीत, दो हार और इतने ही ड्रॉ शामिल हैं. 25 वर्षीय गिल वर्तमान में गुजरात टाइटन्स की अगुवाई कर रहे हैं, जो आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ में खेलने के लिए तैयार है. उनके जीटी टीम के साथी और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने गिल की सक्रियता, शांत और सामरिक सूझबूझ की सराहना की है.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Shubman Gill vs Virat Kohli: विराट कोहली से कम नहीं हैं शुभमन गिल! देखें कप्तानी मिलने से पहले दोनों का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं