विज्ञापन

Gill vs Kohli Stats: शुभमन गिल या विराट कोहली, कप्तानी मिलने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार, देखें आंकड़ें

Shubman Gill vs Virat Kohli Stats: विराट कोहली और शुभमन गिल को लेकर एक आंकड़ा काफी दिलचस्प है. कप्तानी मिलने से पहले गिल और कोहली का प्रदर्शन और अनुभव लगभग एक जैसा ही है.

Gill vs Kohli Stats: शुभमन गिल या विराट कोहली, कप्तानी मिलने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार, देखें आंकड़ें
Shubman Gill vs Virat Kohli: विराट कोहली से कम नहीं हैं शुभमन गिल

Gill vs Kohli Records: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था और शानिवार को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. शुभमन गिल को लेकर अगकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन पर बीते एक साल से नजर थी. इंग्लैंड दौरे से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्री की शुरुआत करेगा और फैंस उम्मीद करेंगे कि गिल बेहतर प्रदर्शन करें.

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे. गिल को कप्तान बनाए जाने पर अगरकर ने कहा,"हमने पिछले एक साल में हर विकल्प पर चर्चा की, हमने कई बार शुभमन पर विचार किया है. ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं ली हैं. बहुत युवा, लेकिन सुधार हुआ है." गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम मौजूदा आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

अगरकर ने कहा,"हमें उम्मीद है कि वह ऐसा खिलाड़ी है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उसे हमारी शुभकामनाएं. आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते. हमने पिछले एक या दो साल में उसके साथ कुछ प्रगति देखी है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जितना मुश्किल हो सकता है, उतना मुश्किल होगा."

गिल टेस्ट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं. 32 टेस्ट में गिल ने 35.1 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर पांच शतक और सात अर्द्धशतक हैं. गिल का भारतीय टीम में नेतृत्व का पिछला अनुभव पिछले साल जिम्बाब्वे में 4-1 से टी20 सीरीज जीतना और व्हाइट-बॉल उप-कप्तान होना रहा है, जिसमें दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतना भी शामिल है.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गिल सिर्फ पांच बार कप्तान बने हैं - उनके रिकॉर्ड में एक जीत, दो हार और इतने ही ड्रॉ शामिल हैं. 25 वर्षीय गिल वर्तमान में गुजरात टाइटन्स की अगुवाई कर रहे हैं, जो आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ में खेलने के लिए तैयार है. उनके जीटी टीम के साथी और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने गिल की सक्रियता, शांत और सामरिक सूझबूझ की सराहना की है.

अगरकर ने यह भी कहा कि गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड पहुंचने के बाद बल्लेबाजी के बारे में फैसला करेंगे. "वे वहां पहुंचने के बाद सलामी बल्लेबाज पर फैसला ले सकते हैं. लेकिन वहां पहुंचने के बाद वे इस बारे में सोचेंगे." शुभमन गिल की कोशिश भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊचाइंयों पर ले जाने की होगी. वर्तमान में भारत के सबसे सफल कप्तान होने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है और गिल कोशिश करेंगे कि वह उनको पीछे छोड़ दें.

कप्तान बनने से पहले शुभमल गिला vs विराट कोहली

विराट कोहली और शुभमन गिल को लेकर एक आंकड़ा काफी दिलचस्प है. कप्तानी मिलने से पहले गिल और कोहली का प्रदर्शन और अनुभव लगभग एक जैसा ही है. विराट कोहली ने भारतीय टीम कप्तान बनने से पहले 51 पारियां खेलीं थी, जिसमें उन्होंने 1855 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 39.46 का रहा और उनके बल्ले से 6 शतक आए थे. लेकिन कप्तान बनने के बाद विराट कोहली के प्रदर्शन में चार चांद लगे और उन्होंने जमकर रन बनाए. जबकि कप्तान बनने से पहले शुभमन गिल ने 59 पारियां खेलीं हैं और उन्होंने 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.05 का है और उनके नाम पांच शतक हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल, वापसी को लेकर ऐसा है अपडेट

यह भी पढ़ें: Team India for England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं मिली इन पांच खिलाड़ियों को जगह, गौतम गंभीर का इस खिलाड़ी पर था 'अटूट विश्वास'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com