Jasprit Bumrah Removed as Test Team Vice-Captain: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान होने के साथ ही एक सवाल फैंस के बीच चर्चा छिड़ गई है, जी हां दरअसल आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर टीम के ऐलान के बाद एक नज़र जसप्रीत बुमराह की ओर जा रही है जहां फैंस को ऐसा लग रहा है की बुमराह के साथ नाइंसाफी हुई है, भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के मौजूदगी में हुई सिलेक्शन के बीच ये नहीं बताया गया की आखिर इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs Bangladesh) के कप्तान होने के साथ टीम का उपकप्तान कौन होगा, आपको बता की इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Removed as Test Vice Captain) ही टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उपकप्तान थे.
बुमराह के साथ क्यों नाइंसाफी
बुमराह के हाथों में अभी तक जो डोर थी वो बांग्लादेश के खिलाफ टीम के ऐलान के बाद हाथों से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल है की आखिर इस फैसले के पीछे की क्या वजह है. टीम में चुने जानें के बाद भी बुमराह के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों? सवाल ये भी है की अगर कोई खिलाड़ी पहले से कोई पद संभाल रहा है और वो टीम में शामिल भी किया गया है बावजूद इसके उसे ये मौका ना मिलना ये दर्शाता है की बुमराह को अब शायद ही ये जिम्मेदारी मिले, कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर क्या फैसला लेते हैं अब इस्पे सबकी नज़र होगी.
उपकप्तान ना बनाने के पीछे की वजह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं और उम्मीद है कि वह पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ और टेस्ट मैच खेलेंगे. वह आखिरी बार टी20 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में थे. सूत्रों के अनुसार, ‘‘कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बुमराह शायद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्कलोड के अनुसार चुनने की आजादी दी गई है.'' भारत का लंबा टेस्ट सत्र बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से शुरू होगा जिसका पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा. श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश इस श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट मैच होगा. बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के समापन के बाद भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं