विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

ICC रैंकिंग: वनडे में भारत को पीछे छोड़ शीर्ष पर इंग्‍लैंड, टी20 में पाकिस्‍तान शीर्ष पर बरकरार

टीम इंडिया को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्‍थान गंवाना पड़ा है.

ICC रैंकिंग: वनडे में भारत को पीछे छोड़ शीर्ष पर इंग्‍लैंड, टी20 में पाकिस्‍तान शीर्ष पर बरकरार
टीम इंडिया एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ वनडे रैं‍किंग में दूसरे स्थान पर है (फाइल फोटो)
दुबई: टीम इंडिया को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्‍थान गंवाना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी वनडे क्रिकेट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है.इंग्लैंड को 2014-15 के खराब सत्र के कारण फायदा मिला है जिसमें पूर्ण सदस्यों के खिलाफ 25 में से उसने सात ही वनडे जीते. उस सत्र को ताजा गणना से हटा दिया गया है जबकि 2015-16, 2016-17 को 50 प्रतिशत गिना गया है. पिछली बार जनवरी 2013 में वनडे रैकिंग में शीर्ष पर आई इंग्लैंड टीम के 125 अंक हैं जबकि भारत एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है जिसके 113 अंक है. न्यूजीलैंड की टीम उससे एक अंक पीछे रहते हुए चौथे स्थान पर है. बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके मायने हैं कि मौजूदा शीर्ष 10 टीमें वर्ल्‍डकप 2019 खेलेंगी.
वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है. बांग्लादेश ( 93 अंक ) को तीन अंक मिले जबकि श्रीलंका ( 77 ) ने सात अंक गंवाए. वेस्टइंडीज ( 69 ) ने पांच अंक गंवाए जबकिअफगानिस्तान ( 63 ) ने पांच अंक हासिल किए. टी20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है जिसमें पाकिस्तान शीर्ष पर है. अफगानिस्तान अब श्रीलंका से आगे आठवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. इनके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं. (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: