विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

India Probable Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय XI को लेकर बन रहा है ऐसा समीकरण, इन दो खिलाड़ियों को लेकर पैदा हुआ कंफ्यूजन

India Playing 11 vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इलेवन कैसी होगी, इसको लेकर चर्चा अभी से होने लगी है.

India Probable Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय XI को लेकर बन रहा है ऐसा समीकरण, इन दो खिलाड़ियों को लेकर पैदा हुआ कंफ्यूजन
India Probable Playing XI

India Playing 11 vs Pakistan: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup) के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. केएल राहुल के चोटिल होने से नंबर 4 और नंबर 5 की समस्या अभी भी टीम इंडिया के साथ बरकरार है. बता  दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा से भारत के लिए काफी अहम रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते थे. ऐसे में जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का कैसा समीकरण बन रहा है 

केएल राहुल के न होने से इशान का खेलना पक्का
वैसे केएल राहुल (KL Rahul)  के न खेलने से ईशान किशन का खेलना लगभग पक्का है. वहीं, ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, वहीं नंबर 3 पर कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल बल्लेबाजी कर सकते हैं इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे. कई दिग्गजों ने भी माना है कि कोहली को अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए और नंबर 4पर बैटिंग करनी चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली क्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं.

सूर्या या श्रेयस अय्यर
इसके बाद सबसे बड़ी समस्या है कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में किसे रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर फिट हो चुके हैं, कोच राहुल द्रविड़ ने इस बारे में भी बात की थी. दरअसल, श्रेयस काफी समय से टीम से बाहर हैं. ऐसे में उनको सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापस लाना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय होगा. वहीं, दूसरी ओर सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा अपनी बल्लेबाजी से पलट सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहम है. विश्व कप के मद्देनजर मैनेजमेंट सूर्या को भी प्लेइंग इलेवन में रखने की कोई तरकीब निकाने की कोशिश में हैं. लेकिन क्या सूर्या और श्रेयस एक साथ प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं. यह सवाल मैनेजमेंट के सामने पेचीदा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ देखना दिलचस्प होगा कि रोहित मैनेजमेंट सूर्या और श्रेयस में से किसे इलेवन में शामिल करता है. 

बुमराह के आने से मजबूत हुई भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट

इसके अलावा हार्दिक और जडेजा का खेलना तय है. वहीं, कुलदीप यादव भारतीय टीम मैनेजमेंट के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर बन गए हैं. ऐसे में उनका खेलना बिल्कुल तय है. कुलदीप विश्व कप में भी सारे मैच खेल सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. बुमराह के साथ सिराज और शमी मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ कमाल करने की भरपूर कोशिश करेंगे. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद.शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा

बैकअप: संजू सैमसन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com