विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2012

पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को मिली हरी झंडी

पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे को मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी। दिसम्बर माह में पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आएगी और जनवरी के पहले सप्ताह के बीच दोनों देश पांच एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मुकाबले खेलेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। बीसीसीआई ने मुकाबलों की तारीख भी पक्की कर ली है। इस दौरान तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

शुक्ला के मुताबिक ये पांचों मुकाबले दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 25 दिसम्बर को खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला सात जनवरी को होगा।

इससे पहले शुक्ला के नेतृत्व में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के एक दल ने मैचों की सुरक्षा के सिलसिले में केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का आश्वासन दिया है।

जहां-जहां मैचों का आयोजन होगा, वहां-वहां राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।

ज्ञात हो कि मुम्बई में हुए 26/11 हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते खत्म हो गए थे। हालांकि दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कई मौकों पर भिड़ंत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com