विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने गर्लफ्रेंड श्वेता संग की सगाई

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने गर्लफ्रेंड श्वेता संग की सगाई
तस्वीर मोहित शर्मा के फेसबुक अकाउंट से साभार
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने गर्लफ्रेंड श्वेता से रविवार को दिल्ली के मौर्या होटल में सगाई कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बेहद गुपचुप ढंग से हुई इस सगाई में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। हरियाणा से आने वाले मोहित टखने में चोटी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित काफी समय से कोलकाता की रहने वाली 27 वर्षीय श्वेता के साथ रिलेशन में थे। श्वेता होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही हैं। सगाई के बाद मोहित ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर लिखा- एंगेजमेंट।
 

engagement󾠥

Posted by Mohit Sharma on Sunday, January 17, 2016
हालांकि इंडिया. कॉम पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक मोहित शर्मा के परिवार की ओर से इस सगाई की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ट्विटर पर उनके फैन्स की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई हाई प्रोफाइल क्रिकेटरों ने जीवन की दूसरी पारी शुरू की है। रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह के साथ, तो वहीं हरभजन सिंह गीता बसरा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। वहीं इनके अलावा युवराज सिंह ने भी पिछले दिनों हेजल कीच के साथ सगाई की थी।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहित शर्मा, श्वेता, क्रिकेट, Mohit Sharma, Shweta, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com