
- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग स्टेज में पाकिस्तान चैंपियंस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.
- लीग राउंड में पाकिस्तान ने चार जीत और एक बिना खेला मुकाबला हासिल किया, कुल नौ अंक प्राप्त किए.
- सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना इंडिया से होगा और दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
World Championship of Legends 2025 Points Table: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग स्टेज का खेल समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने लीग राउंड में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. लीग राउंड में ग्रीन टीम को अपने पांच मैचों में चार जीत मिली. इसके अलावा इंडिया चैंपियंस के खिलाफ उसका मुकाबला नहीं खेला जा सका. जिसकी वजह से उसे एक अंक हासिल हुआ. इस प्रकार वह लीग राउंड में नौ अंकों (+2.494) के साथ पहले पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. पाकिस्तान के बाद लीग राउंड की दूसरी सबसे सफल टीम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की रही. जिन्होंने अपने पांच मुकाबलों में चार जीत और एक हार के बदौलत कुल आठ अंक (+2.608) प्राप्त किए.
इन दोनों टीमों के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का जलवा रहा. कंगारू टीम ने लीग राउंड में कुल पांच मैच खेले. इस बीच उन्हें तीन मैचों में जीत, जबकि महज एक मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बदौलत वह पांच अंक (-1.523) हासिल करने में कामयाब रहे.
लीग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम इंडिया चैंपियंस है. भारतीय टीम ने लीग राउंड में कुल पांच मैच खेले. इस बीच उन्हें तीन मैचों में शिकस्त, जबकि एक मैच में जीत नसीब हुई. इसके अलावा एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ पूरा नहीं हो सका. इस प्रकार वह तीन अंक (-0.678) प्राप्त करने में कामयाब रही.
सेमीफाइनल में पाकिस्तान की इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
सेमीफाइनल मुकाबले का आगाज 31 जुलाई से हो रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस की भिड़ंत इंडिया चैंपियंस के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा.
वहीं दूसरे मुकाबले में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का सामना करेगी. इन दोनों मुकाबलों में जिन टीमों को जीत मिलेगी. वह दो जुलाई 2025 को फाइनल में खिताब के लिए जोरआजमाइस करेगी.
सेमीफाइनल में पाकिस्तान का बहिष्कार करेगी टीम इंडिया?
अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में उसके खिलाफ उतरने के लिए तैयार होती है या नहीं. अगर टीम इंडिया यहां नहीं उतरती है तो उसका टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: वाइड का अंबार, मैच खत्म हो गया मगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का ओवर नहीं, फेंकी 18 गेंदे