Ind vs Nz Women’s T20I WC Match: जीत के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने शैफाली वर्मा की यूं की तारीफ..

Harmanpreet Kaur: मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, यह अच्‍छी बात है क‍ि टीम लगातार जीत हास‍िल कर रही है. उन्‍होंने कहा, हम इस मैच में जीत जरूर गए लेक‍िन एक ही तरह की गलती को दोहराते नजर आए. पहले 10 ओवर में हमें अच्‍छी शुरुआत म‍िली लेक‍िन हम इसे आख‍िरी ओवर में अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचा नहीं पाए.

Ind vs Nz Women’s T20I WC Match: जीत के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने शैफाली वर्मा की यूं की तारीफ..

Shafali Verma ने आईसीसी म‍ह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक जोरदार बल्‍लेबाजी की है

खास बातें

  • कहा, टीम को अच्‍छी शुरुआत दे रही शैफाली
  • उम्‍मीद है आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी
  • मैच में भारतीय टीम चार रन से जीती
मेलबर्न:

Ind Women vs NZ Women: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप ( ICC Womens T20 World Cup 2020 )में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश कर‍ ल‍िया है.  मैच में पहले बैट‍िंग करते हुए भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा के 46 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 व‍िकेट खोकर 133 रन का स्‍कोर बनाया था. जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम (India Women vs New Zealand Women) तमाम प्रयासों के बावजूद 20 ओवर में 6 व‍िकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और चार रन से मैच हार गई. न्‍यूजीलैंड टीम यह मैच हारी जरूर लेक‍िन आख‍िरी के ओवरों में उसके बल्‍लेबाजों ने ज‍िस तरह की संघर्षक्षमता द‍िखाई, उसने क्र‍िकेटप्रेम‍ियों का द‍िल जीत ल‍िया. मैच के बाद भारत की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने जीत पर खुशी जताई लेक‍िन ज‍िस तरह से अच्‍छी शुरुआत के बावजूद टीम 20 ओवर में 133 रन तक पहुंच पाई, उसे लेकर वे नाखुश भी नजर आईं.

इस वजह से युवराज सिंह के प्रशंसक हो गए पृथ्वी शॉ से नाराज

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, यह अच्‍छी बात है क‍ि टीम लगातार जीत हास‍िल कर रही है. उन्‍होंने कहा, हम इस मैच में जीत जरूर गए लेक‍िन एक ही तरह की गलती को दोहराते नजर आए. पहले 10 ओवर में हमें अच्‍छी शुरुआत म‍िली लेक‍िन हम इसे आख‍िरी ओवर में अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचा नहीं पाए. हरमन ने कहा, गेंदबाजी में भी हमने ह‍िस्‍सों में अचछा प्रदर्शन क‍िया. कुछ समय हमारा प्रदर्शन अच्‍छा रहा, वहीं कुछ समय हमारा खेल अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. हमें इन पहलुओं पर ध्‍यान देना होगा. 16 साल की शैफाली वर्मा के प्रदर्शन के बारे में कप्‍तान ने कहा, 'वह हमने अच्‍छी शुरुआत दे रही है. उम्‍मीद करती हूं क‍ि आगे के मैचों में भी वह तेजी से रन जुटाने में सफल रहेगी और हमारे ल‍िए अहम साब‍ित होती रहेगी.'


न्‍यूजीलैंड की कप्‍तान सोफी ड‍िवाइन (Harmanpreet Kaur) हार के बावजूद टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आईं. उन्‍होंने कहा, शैफाली ने जोरदार बैट‍िंग की लेक‍िन हमने भारत को 133 के स्‍कोर पर सीम‍ित करके अच्‍छा काम क‍िया. टीम की बल्‍लेबाजी के बारे में उन्‍होंने कहा क‍ि ग्रीन और मार्ट‍िन ने अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया और हम भारत के स्‍कोर के बेहद करीब तक पहुंचे. कीवी टीम की कप्‍तान ने कहा, हम इस मैच से कई पॉज‍िट‍िव लेकर जा सकते हैं. प्‍लेयर ऑफ द मैच शैफाली वर्मा (Shafali Verma)ने कहा, 'अपने प्रदर्शन से खुश हूं, पावरप्‍ले में आगे भी टीम को अच्‍छी शुरुआत देना चाहती हूं. आज मैंने लूज गेंदों का इंतजार क‍िया और इन पर अटैक क‍िया. मैंने लड़कों के साथ खेलकर काफी प्रैक्‍ट‍िस की है, इसके ल‍िए मैं अपने प‍िता के साथ ट्रेन‍िंग के जर‍िये मेरी बैट‍िंग को बेहतर बनाने वाले लड़कों को धन्‍यवाद देती हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड