
अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. चोटिल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह चयनकर्ताओं ने चोटिल शिखर धवन की जगह उम्मीद के अनुसार मयंक अग्रवाल को जगह दी है. मयंक अग्रवाल (Manyank Agarwal) ने हालिया सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. और उनका वनडे टीम में चयन होना स्वाभाविक है.
Mayank Agarwal(in file pic) named as replacement for the injured Shikhar Dhawan in India's squad for the upcoming ODI series against West Indies. pic.twitter.com/T0SNRe1bBe
— ANI (@ANI) December 11, 2019
यह भी पढ़ें: टीम विराट को सीरीज कब्जाने को करना होगा कई पहलुओं पर काम
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "धवन को सूरत में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ घुटने में चोट लग गई थी. बाद में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पाया कि इस चोट से उबरने के लिए धवन को अभी कुछ और समय की जरूरत है."
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर चल रहे Hardik Pandya ने की "मन की बात"
एक चर्चा यह भी थी कि टीम में पृथ्वी शॉ को जगह दी जा सकती है. वजह यह थी कि पृथ्वी शॉ ने चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन धुआंधार दोहरा शतक भी बनाया, लेकिन सेलेक्टरों ने मयंक को उनका हक देने का फैसला किया. और अब साफ है कि पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे में तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है:
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं