
नागपुर टेस्ट में अश्विन ने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, स्पिन बॉलिंग उतनी आसान नहीं, जितनी नजर आती है
सबसे तेजी से टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले बॉलर बने
हाल के ब्रेक से इस सीरीज में तरोताजा रहने में मदद मिली
वीडियो: पुजारा बोले, विराट और धोनी में जीत की भूख है कॉमन यही नहीं, अश्विन ने सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले को पछाड़ा है. कुंबले ने 66 मैचों में 300 विकेट लिए थे, जो अश्विन ने 54 मैचों में हासिल किए हैं अश्विन ने कहा, ''स्पिन गेंदबाजी में भी काफी मेहनत लगती है. मैंने और रवींद्र जड़ेजा ने काफी गेंदबाजी की थी. टीम की ओर से हाल ही में मिले ब्रेक से हमें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तरोताजा होने में काफी मदद मिली." (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं