IND vs SA 3rd T20I: ऋषभ पंत के लिए बहुत ही चिंतन और मनन का समय है क्योंकि यहां से सेलेक्टरों की राय उन्हें लेकर बदल सकती है
खास बातें
- जीत मिली, पर पंत नाकाम
- तीसरे मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
- अब इरफान पठान ने कर डाली यह मांग
नई दिल्ली: IND vs SA: मंगलवार को टीम पंत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे और अपने लिहाज से करो या मरो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से पीटकर सीरीज के स्कोर को 2-1 जरूर कर दिया, लेकिन करोड़ों फैंस कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बहुत ही ज्यादा खफा हैं. पंत पिछले दो मैचों में नाकाम रहे थे और तीसरे मैच में भी जब उनकी जरूरत थी, तो वह सिर्फ 9 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए और इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस उन पर मधुमक्खी के छत्ते की तरह टूट पड़े. यहां तक कि अब पूर्व क्रिकेटरों के सुर भी उनके खिलाफ होने लगे हैं. और इसी कड़ी में इरफान पठान तक ने पंत को नसीहत दे डाली. आप खुद देखिए कि प्रशंसक कितने ज्यादा नाराज हैं पंत से.