India vs South Africa, 3rd T20I: पहले ही तीन मैचों की सीरीज को अपने पक्ष में कर चुकी टीम रोहित सीरीज के तहत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेहमानोें ने भारत को 49 रन से हरा दिया. इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में अपने लिए सम्मान बटोरा, तो टीम रोहित के लिए सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 हो गयी और उसने लगातार दूसरी सीरीज अपनी झोली में डाल ली. छोटे मैदान और आसान पिच पर पिछले दोनों मैचों की तरह दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुवा (3) खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन यहां से क्विंटन डिकॉक (68 रन, 43 गेंद 6 चौके, 4 छक्के) और फिर राइले रोसोव ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों का बैंड बजा दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. रोसोव तो मानो भारतीय गेंदबाजो से खेल रहे थे. इन दोनों ने ही एक से बढ़कर एक शॉट लगाए, तो वहीं भारतीय पेसरों की खराब लाइन ने मामले को और बदतर बना दिया. नतीजा यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 227 तक पहुंचने में कामयाब रहा. यादव और चाहर को एक-एक विकेट मिला. राइले रोसोव मैन ऑफ द मैच, तो सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया
मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 228 रनोें का लक्ष्य रखा है. और इस विशाल स्कोर के लिए जिम्मेदार रहे मेहमान लेफ्टी बल्लेबाज राइले रोसोव, जिन्होंने 48 गेंदोें पर नाबाद 100 रन बनाए. छोटे मैदान और आसान पिच पर पिछले दोनों मैचों की तरह दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुवा (3) खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन यहां से क्विंटन डिकॉक (68 रन, 43 गेंद 6 चौके, 4 छक्के) और फिर राइले रोसोव ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों का बैंड बजा दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. रोसोव तो मानो भारतीय गेंदबाजो से खेल रहे थे. इन दोनों ने ही एक से बढ़कर एक शॉट लगाए, तो वहीं भारतीय पेसरों की खराब लाइन ने मामले को और बदतर बना दिया. नतीजा यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 227 तक पहुंचने में कामयाब रहा. यादव और चाहर को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान रोहित ने यह फैसला टीम के लक्ष्य का पीछा करने पहलू से खुद को परखने के लिहाज से लिया. अगर यह अहम मैच होता तो, भारत पहले ही बैटिंग करता, लेकिन पहली पाली में भारतीय पेसरों ने बहुत ही ज्यादा निराश किया. फील्डरों ने निराश किया. असर यह रहा कि स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने कोटे में 227 तक पहुंचा दिया. इसमें रोसोव का 48 गेंदों पर शतक सुपर से ऊपर पारी रही. इसके बाद भी उम्मीद पूरी थी, लेकिन जब रोहित सहित बाकी बल्लेबाज भी सस्ते में आउट हो गए, तो बची-खुची उम्मीद भी जाती रही. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयष अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिले रोसोव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्बस, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रेटोरियस, केशन महाराज, कैगिसा रबाडा, लुंगी एंगिडी
अब जबकि भारत जीत चुका है, तो मुकाबले से विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, तो वहीं अब जब भारत के दो इन-फॉर्म बल्लेबाज नहीं खेल रहे हैं, तो दक्षिण अफ्रीका इस स्थिति का फायदा उठाकर मैच को जीतकर सीरीज से कुछ सम्मान जरूर बटोरना चाहेगा, तो वहीं करोड़ों फैंस की नजरें एक बार फिर से पिछले दोनों मैचों पर बरसने वाले सूर्यकुमार यादव पर हैं.
India vs South Africa, 3rd T20I Live Cricket Score, Commentary
18.3 सिराज आउट...10वां विकेट गिरा.. दक्षिण अफ्रीका आखिरी टी-20 49 रन से जीता, भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
15.6: लुंगी के ओवर में लिए भारत ने 15 रन..159/9
14.6: महाराज की आखिरी फुलटॉस पर छक्का जड़ दिया चाहर ने..ओवर में आए 12..142/8
14.6: रबाडा के ओवर में 6 रन ही आए..भारत 130/8
12.2: आर. अश्विन भी दो ही रन बना सके, आठवां विकेट गिर गया. अश्विन ने महाराज के खिलाफ छक्का जड़ने की कोशिश की...लांग-ऑन पर लपके गए...2 रन...
11.4: पार्नेल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए पार्नेल...9 रन बनाए..
10.5: ओवर में 13 रन आ चुके थे..फिर भी हर्षल बड़े शॉट के लिए गए..और आउट हो गए...17 रन बनाए..छठा विकेट गिरा
9.6: प्रेटोरियस के फेंके 10वें ओवर में चार रन ही आए..95/5
7.6: भारत का पांचवां विकेट गिर गया, सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट. कोई जरूरत नहीं थी शॉट खेलने की..ठीक कार्तिक की तरह..प्रेटोरियस की गेंद काफी बाहर थी..और अपने को आगे की ओर फेंकते हुए यादव ने बल्ला फेंका..और उनकी पारी का सूरज अस्त हो गया..गेंद सीथे गयी स्वीपर कवर के हाथों..गिरते हुए कैच लिया स्टब्बस ने..बनाए 8 रन
6.6: महाराज ने खत्म किए कार्तिक के तेवर, भारत का चौथा विकेट गिरा. ओवर में दो छक्के लगा चुके थे कार्तिक...आखिरी गेंद पर गलत शॉट का चयन..लॉफ्टेड रिवर्स स्वीप करने की कोशिश..बोल्ड हो गए..घटिया शॉट !21 गेंदों पर 46 रन
केशव महाराज सातवां ओवर लेकर..
केशव महाराज सातवां ओवर लेकर..
5.6: कार्तिक ने पार्नेल की जमकर पिटायी की...ओवर में ले लिए भारत ने 19 रन...64/3
पावर-प्ले में पावर दिखा रहे..छक्का...चौका..छक्का
4.6: ऋषभ पंत हुए 27 रन बनाकर आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा. आखिरी गेंद से पहले 20 रन आ चुके थे, लेकिन फिर भी जबर्दस्ती का शॉट खेलने गए, तो प्वाइंट पर लपके गए..24 गेंदों पर 27 रन
एंगिडी की इंट्री हुई...और पंत ने उनका स्वागत एकदम सीधे चौके से किया..
3.6: सिर्फ 7 ही रन दिए लेफ्टी पेसर ने....चार ओवर हो चुके हैं..25/2
1.4: भारत का दूसरा विकेट भी गिरा, अय्यर बना सके सिर्फ 1 रन. पार्नेल ने अय्यर को एलबीडब्ल्यू कर दिया...1 ही रन बना सके...
0.2: भारत की खराब शुरुआत, रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए. रोहित ने खड़े-खड़े होकर हाफ फ्रंटफुट..हाफ-बैकफुट से पंच करने की कोशिश की..प्लेड-ऑन..मतलब पहले गेंद बल्ले में लगी, फिर स्टंप्स में घुस गयी....00
भारत ने शुरू किया 228 रनों का पीछा, ओपनर रोहित और पंत क्रीज पर
19.6: मिलकर ने चाहर के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. ओवर में 24 रन दिए..और दक्षिण अफ्रीका ने बना दिए कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 227 रन...रोसेव ने बनाए नाबाद 48 गेंदों पर 100 रन
दीपक चाहर की तीन लगातार गेंदोें पर छक्के जड़ दिए किलर मिलर ने...!
19.3: चाहर की नो-बॉस...वेस्ट हाइट से ऊपर...लेकिन मिलर को स्टेडियम की छत पर गेंद को भेजने से नहीं रोक पाए चाहर....
19.2: ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रोसोव ने शतक जड़ा....48 गेंदों पर शतक..
सिराज ने इस ओवर में 11 रन दिए....203/2
हर्षल पटेल ने ओवर में दिए 15 रन....198/2
हर्षल पटेल ने ओवर में दिए 15 रन....198/2
17.4: रोसोव ने सिर्फ दिशा देते हुए स्कूप कर दिया लांग-लेग के ऊपर से ....छक्का जड़ दिया रोसोव ने....बेहतरीन बल्लेबाजी..
16.6: पारी के इस ओवर में सिराज ने 8 ही रन दिए...177/2
आखिरी गेंद पर चौका...दीपक चाहर ने ओवर में दिए 15 रन..169/2
15.1: मैदान बहुत ही छोटा है..दीपक की स्लोअर-वन..और मिडऑन के ऊपर से भेज दिया..छक्का
पारी का 16वां ओवर लेकर आए दीपक चाहर...
14.6: आखिरी गेंद पर स्टब्बस बच गए...154/2
14.4: मिसटाइमव शॉट रोसोव का...फिर भी स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्का
13.6: एक छक्का खा गए..और चौका भी...ओवर में आए 14 रन...132/2
13.3: घुटना टेककर लांगऑन के ऊपर से रोसोव ने भेज दिया...लंबा छक्का..और इसी के सात ही उनका अर्द्धशतक भी हो गया..
12.6: उमेश ने हल्का कंधा दिया..तो स्टब्बस ने मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया..छक्का...ओवर में 13 रन...132/2
डिकॉक 68 रन बनाकर हुए आउट, दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
11.6: इस ओवर दिए सिर्फ 5 रन...दक्षिण अफ्रीका 119/1
पारी का 12वां ओवर अश्विन के हाथों में
11.6: आखिरी गेंद पर रोसोव का थर्डमैन से छक्का...लगभग फुललेंथ डिलीवरी पर छक्का..ओवर में 18 रन..दक्षिण अफ्रीका 114/1
9.6: दूसरी पर छक्का..और आखिरी गेंद पर चौका..डिकॉक ने यादव के समीकरण बिगाड़ दिए ओवर में...ओवर में आए 13 रन...द.अफ्रीका...96/1
8.6: इस बार डिकॉक का रिवर्स स्वीप से छक्का......सिराज से डीपस्कवॉयर लेग के हाथों से गेंद छिटककर बाउंड्री में गिर गयी..कैच होना चाहिए था.. ओवर में आए 15 रन..दक्षिण अफ्रीका 83/1
8.4: यह तो कमाल है...लॉफ्टेड रिवर्स स्वीप....अश्विन पर छक्का..बेहतरीन छक्का..!
7.6: हर्षल के पहले ओवर में 7 रन....दक्षिण अफ्रीका 68/1
आठवें ओवर के साथ ही हर्षल की इंट्री..
6.6: डिकॉक का आखिरी गेंद पर थर्डमैन से चौका...ओवर में आए 13 रन..दक्षिण अफ्रीका 61/1
6.2: सिराज ने पुल करने के लिए खासी जगह दे दी रोसोव को.....छक्का
5.5: अश्विन की फ्लाइटेड..और रोसोव ने लांगऑन के ऊपर से लंबा छक्का टांग दिया..ओवर भी खत्म हुआ..अश्विन ने दिए..10 रन...मेहमान 49/1
4.6: जितनी भी गेंद लेग साइड पर गयी हैं, चौके गए हैं..उमेश विकेट लेने के बाद भी दिशा में भटके हैं...विकेट लिया जरूर, 8 रन दे बैठे...दक्षिण अफ्रीका 38/1
4.1: उमेश यादव ने दिलायी पहली सफलता, बावुमा बना सके सिर्फ 3 रन. उमेश की पहली ही गेंद को उड़ाने की कोशिश मिडऑन के ऊपर से...बल्ले से सही मुलाकात नहीं...बल्ला मुड़ गया..गेंद लगी बल्ले से, लेकिन शॉट धीमा और सीधा शॉर्ट मिडविकेट पर गेंद रोहित के हाथों में..बनाए 3 रन
3.4: सात रन दिए अश्विन ने पहले ओवर में...दक्षिण अफ्रीका 30/0
3.4: डिकॉक ने जगह बनाकर उड़ाने की कोशिश की..गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप के ऊपर चली गयी....चौका
आर. अश्विन की हुई इंट्री...चौथे ओवर में
2.6: चाहर ने दिए ओवर में 7 रन...दक्षिण अफ्रीका .23/0
2.2: इस बार दीपक को ऑफ स्टंप के बाहर से मिडविकेट की तरफ से लपेट दिया...फ्लैट छक्का...मूड में दिख रहे हैं क्विंटन
1.4: फिर से सिराज की गेंद लेग स्टंप पर..शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से भेज दिया डिकॉक ने ..चौका...महंगा ओवर रहा...14 रन दिए..दक्षिण अफ्रीका 14/0
1.2: सिराज की गेंद लेग स्टंप पर थी..और अपनी चिर-परिचित शैली में बैकवर्ड स्कवॉयर लेग के ऊपर से डिकॉक ने भेज दिया सिराज को
दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए हैं...सीरीज में पहला मैच खेल रहे हैं..इंग्लैंड से भारत लौटे थे..देखते हैं कि क्या करते हैं..
0.1: ऐसा रन की कोशिश की डिकॉक ने जो रन हीं था...बस कहेंगे कि भाग्यशाली रहे..
दक्षिण अफ्रीका ने शुरू की बल्लेबाजी, ओपनर बावुमा और डिकॉक क्रीज पर
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिले रोसोव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्बस, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रेटोरियस, केशन महाराज, कैगिसा रबाडा, लुंगी एंगिडी
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयष अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव मोहम्मद सिराज.