विज्ञापन

Ind vs Pak: इन 4 सबसे बड़ी वजहों से भारत ने पाकिस्तान को चटा दी 6 विकेट से धूल

India vs Pakistan: इसमें दो राय नहीं कि भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह कोहली का शतक रहा, लेकिन इसके अलावा और भी कई वजह हैं, जिन्होंने बहुत ही अहम योगदान दिया

Ind vs Pak: इन 4 सबसे बड़ी वजहों से भारत ने पाकिस्तान को चटा दी 6 विकेट से धूल
ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली का नाबाद शतक रहा
नई दिल्ली:

Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में टीम रोहित ने रविवार को करोड़ों हिंदुस्तानी फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया. निश्चित रूप से टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी वजह पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 100 रन) की नाबाद शतकीय पारी रही. लेकिन यहां और भी कारण रहे, जिन्होंने भारत के पाकिस्तान को पस्त करने में बड़ी भूमिका निभाई. चलिए  आप ऑर्डर से बारी-बारी से जान लीजिए कि क्रमवार वो चार सबसे बड़ी वजह क्या रहीं, जिनके बूते भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दे दी.

1. हार्दिक का शानदार स्पेल

पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखाई पड़े, तो हार्दिक पंड्या ने हाथ खड़ा किया-'मैं हूं न." पंड्या ने 6 ओवरों का सुपर से ऊपर स्पेल डाला और  इसमें उन्होंने बाबर को चलता किया. इसके बाद उन्होंने अगले स्पेल में जकर खेल रहे सोद शकील को आउट कर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.

2. कमाल कुलदीप का!

पिछले मैच में एक भी विकेट न लेने वाले कुलदीप को पाकिस्तान के खिलाफ XI में जगह देने पर चर्चा हो रही थी, लेकिन इस चाइनामैन ने सभी को चुप करा दिया. कुलदीप ने दस ओवरों के कोटे में तीन विकेट चटकाए. इसमें 43वें ओवर की लगातार गेंदों पर फॉर्म में चल रहे सलमान आगा और पुछल्ले शाहीन अफरीदी के विकेट शामिले थे. 

3. गिल की पारी, तेवर बहुत अहम रहे

भारत ने 242 रनों का पीछा करते हुए रोहित ने थोड़ी देर सांस लेने के बाद तेवर दिखाए, लेकिन ये जल्द ही शांत भी हो गए, लेकिन यहां से शुभमन गिल ने छोटी, लेकिन जरूर के हिसाब से बहुत ही टॉप क्लास बैटिंग की. गिल (46 गेंद, 52 चौके, 7   चौके) ने आउट होने से पहले टॉप क्लास बैटिंग करते हुए पाकस्तानियों पर दबान बनाने का काम किया. गिल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. 

4. कोहली का जरूरत पर बड़ा कारनामा

शुरआत में पूर्व कप्तान थोड़े असहज और अटपटे शॉट खेलते दिखाई पड़े. हारिस रऊफ के खिलाफ उनका एक शॉर्ट थर्डमैन से कुछ दूरी पर गिर गया, लेकिन गिल के अटैक करने के दौरान उन्होंने खुद को व्यवस्थित करने का काम किया. खासतौर पर हारिस रऊफ के फेंके दूसरे ओवर में जड़े दो सुपर से ऊपर चौकों से जो सुर उन्हें मिला, तो वह फिर भारत को मैच जिताने के साथ ही खत्म हुआ. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: