जारी Asia Cup 2023 में सोमवार को लंबे ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले (India vs Pakistan) में टीम इंडिया को सही समय पर न केवल जरूरी टॉनिक मिला, बल्कि वे छिद्र भी भर गए, जिन्हें भरने की ओर टीम प्रबंधन निहार रहा था. और अगर ऐसा हुआ, तो इसकी सबसे बड़ी वजह बने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (K Rahul), जिन्होंन पाकिस्तानी बॉलरों की खाल उधेड़ कर रख दी. न ही शाही आफरीदी चले, तो न ही कोई और गेंदबाज. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन कोहली के हिस्से में कई रिकॉर्ड आए. चलिए आप बारी-बारी से उन चार बड़े रिकॉर्डों पर नजर दौड़ा लीजिए, जिनका हिस्सा अब कोहली हो चले हैं.
अब पांचवें नंबर पर पहुंचे कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी से कोहली ने करियर का 47वां शतक आया, तो अब वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. और वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब वह चौथी पायदान छू लेंगे. फिलहाल सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), सनथ जयूसर्या (14330) ये वो बल्लेबाज हैं, जो विराट कोहली (13024) से आगे हैं.
पाकिस्तान के किलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से कई साझेदारियां हुई हैं, लेकिन अब इस पर विराट और केएल राहुल का कब्जा हो गया है. विराट और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी की. बाकी साझेदारी इस प्रकार हैं:
रन बल्लेबाज जगह साल
231 सिद्धू/सचिन शारजाह 1996
210 धवन/रोहित दुबई 2018
201 द्रविड़/सहवाग कोच्चि 2005
एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी
रन बल्लेबाज साल
233 विराट/राहुल 2023
224 हफीज/नासिर 2012
223 शोएब मलिक/यूनुस खान 2004
214 बाबर/इफ्तिखार 2023
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक
इस मामले में अब विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले पर कब्जा सनथ जयसूर्या का है देखिए कि किस बल्लेबाज ने कितने शतक जड़े हैं
शतक बल्लेबाज
6 जयसूर्या
4 विराट कोहली
4 संगकारा
3 शोएब मलिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं