
World Cup 2019: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (India Cricket team) को न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार के बाद जहां भारतीय प्रशंसकों में मायूसी छा गई है वहीं सीमापार के प्रशंसक टीम इंडिया की हार पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को समर्थन दे रहे हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ वहां के पूर्व क्रिकेटरों ने भी बुधवारको भारत के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने पर खुशी जताई. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत इसी का हकदार था इस ट्वीट में उनके इस संदेह की झलक मिली कि भारत ने पाकिस्तान को अंतिम चार में प्रवेश से रोकने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर लचर प्रदर्शन किया था.
AUS vs ENG: वर्ल्ड कप 2015 से अब तक के सफर को इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने इसलिए कहा अविश्वसनीय..
Such a brutal game this Cricket and a great leveller... Bites you back when you are expecting the least #CWC19 I learnt a great lesson today “Never Abuse The Game” #INDvsNZL
— Waqar Younis (@waqyounis99) July 10, 2019
वकार (Waqar Younis) ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट इतना क्रूर खेल है कि बहुत जल्दी हिसाब चुकता कर देता है. जब आपको उम्मीद नहीं होती तब आपको झटका देता है. मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि कभी भी खेल के साथ खिलवाड़ मत करो.' लीग चरण में भारत के इंग्लैंड से हारने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि टीम इंडिया ने यह जानबूझकर किया था ताकि सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht), बासित अली (Basit Ali) और कुछ अन्य ने खुलेआम भारत पर यह आरोप लगाया था. बासित ने कहा, 'कोई कुछ भी कहे, मैंने पहले ही कह दिया था कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड और कुछ अन्य टीमों के खिलाफ खराब खेलेगा. यह बिलकुल ठीक इंसाफ है कि भारत वह मैच हार गया जो उसे आसानी से जीतना चाहिए था.'
World Cup 2019: इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय पर लगा जुर्माना, यह है वजह..
HATS OFF Basit Ali
— S A B R O S O (@Alizeyy__) July 10, 2019
He is taking about rohit sharma's century #indiavsNewzealand #SemiFinal1 pic.twitter.com/8iFj4ARqQW
Basit Ali dancing after Rohit Sharma's dismissal pic.twitter.com/Jea16e1TCr
— Ashar Jawad (@AsharJawad) July 10, 2019
Much love from Pakistan @BLACKCAPS #indiavsNewzealand #NZLvIND pic.twitter.com/S3geNWd602
— Basit Ali???????? (@Basital75025083) July 10, 2019
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा, 'एक बार सेमीफाइनल दो दिन तक खिंच जाता है तो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए हमेशा मुश्किल हो जाती है. इसके अलावा हेनरी और बोल्ट ने कुछ खतरनाक गेंद फेंककर विकेट चटकाए.' पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान को लगता है कि चौथे और पांचवें नंबर की बल्लेबाजी भारत के लिए एक समस्या बनी रही. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनकी मुख्य समस्या चौथे और पांचवें नंबर की बल्लेबाजी रही और यह सेमीफाइनल में साफ दिखी. कितनी भी अच्छी टीम हो, उसका भी बुरा दिन आता है और दुर्भाग्य से भारत का शीर्ष क्रम सेमीफाइनल के दिन ही फ्लॉप हुआ.'
VIDEO: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से हारकर बाहर हुआ भारत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं