विज्ञापन
6 years ago

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब टीम इंडिया की नज़र सीरीज में क्लीन स्वीप पर होगी. बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अगले दो वनडे मैच के लिए रेस्ट दिया है. ऐसे में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी. टीम इंडिया और मेजबान के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन के सीडोन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच के कप्तान रोहित शर्मा हैं. गुरुवार को चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस तरह से पहले बैटिंग करने उतरी है टीम इंडिया. बता दें कि भारत को वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज भी खेलनी है. 

 

IND vs NZ 4th ODI Live Updates: 

चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
12 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पहुंचा 64 रनों पर, जीत से सिर्फ 29 रनों की जरूरत, हेनरी निकोल्स और रॉस टेलर पिच पर मौजूद 

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन,  हेनरी निकोल्स 19 (25  गेंद), रॉस टेलर 5 (8  गेंद)  पिच पर मौजूद 

न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, विलियमसन 11 रन बनाकर पवेलियन वापस    
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गप्टिल 14 रन बनाकर आउट 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, 92 रन पर हुए ढेर. 
टीम इंडिया की पारी समाप्ति के करीब, नौ विकेट खोकर 80 रन. 15 रन बनाकर कुलदीप यादव आउट.
टीम इंडिया की खस्ता हालत, भारत के 55 रन के स्कोर  पर गिरा आठवां विकेट, हार्दिक पांड्या 16 बनाकर आउट हो गए.
केदार जाधव के बाद अब भुवनेश्वर कुमार भी एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए हैं. 
टीम इंडिया की हालत खस्ता  हो गई है. 50 रन के भीतर ही छह विकेट गिर गए हैं. शुभमन गिल के बाद 1 रन बनाकर केदार जाधव भी आउट हो गए.
भारत को लगा पांचवां झटका, शुभमन गिल भी 9 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs NZ 4th ODI: टीम इंडिया को चौथा झटका भी लगा, रायुडू के बाद दिनेशा कार्तिक भी शून्य पर आउट हुए
टीम इंडिया को तीसरा झटका भी लग गया है. रोहित शर्मा के बाद अब रायुडू भी चलते बने हैं. बिना खाता खोले वह आउट हो गए. 
IND vs NZ 4th ODI: टीम इंडिया को दूसरा झटका भी लगा, शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा भी चलते बने
रोहित शर्मा 7 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए. अब क्रीज पर रायडू और शुभमन गिल मौजूद हैं.
IND vs NZ 4th ODI: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शिखर धवन 13 रन बनाकर हुए आउट
टीम इंडिया को शुरुआती झटका लग गया है. शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनके जाने के बाद शुभमन गिल आए हैं और रोहित शर्मा के साथ मैदान पर हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20 रन बिना किसी नुकसान पर है. 
IND vs NZ 4th ODI: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया, रोहित और शिखर धवन क्रीज पर
रोहित का यह 200वां वनडे इंटरनेशनल मैच है. सेडन पार्क, हेमिल्‍टन की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिए फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा. भारत अगर 4-0 की बढत बनाता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक,शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और हार्दिक पंड्या.

न्‍यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्‍तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्‍स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्‍स नीशाम, मिचेल सेंटनर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टॉड एस्‍टल, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्‍ट
Ind vs NZ, 4th ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: