विज्ञापन

IND vs NZ 2nd Test: वाशिंगटन सुंदर ने 1325 बाद वापसी करते हुए फेंकी 'जादुई गेंद', हक्का बक्का रह गया बल्लेबाज, Video

India vs New Zealand 2nd Test, Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर ने 1325 दिन बार भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को पहले दिन मैच पर कंट्रोल दिलाया. सुंदर ने पुणे में हो रहे सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 59 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए, जिससे न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 पर सिमट गई.

IND vs NZ 2nd Test: वाशिंगटन सुंदर ने 1325 बाद वापसी करते हुए फेंकी 'जादुई गेंद', हक्का बक्का रह गया बल्लेबाज, Video
Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर की जादुई गेंद पर बोल्ड हुए रचिन रवींद्र

Washington Sundar 'magic ball' to Rachin Ravindra: वाशिंगटन सुंदर ने 1325 दिन बार भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को पहले दिन मैच पर कंट्रोल दिलाया. सुंदर ने पुणे में हो रहे सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 59 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए, जिससे न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 पर सिमट गई. सुंदर का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि न्यूजीलैंड एक समय मैच में बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी और उसने 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद सुंदर ने अपनी जादुई गेंद फेंकी, जिसका रचिन के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद तो सुंदर ने एक-एक करके न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शिकार किया और मेहमान टीम की पारी को समेट दिया.

ऐसी जादुई गेंद जिसका रचिन रवींद्र के पास नहीं था जवाब

रचिन रवींद्र ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मैच पर पूरी तरह से पकड़ दिला दी थी. दूसरे मैच के पहले दिन भी रचिन एक बार फिर बड़ी पारी खेलते हुए दिख रहे थे. उन्होंने 65 रन बना लिए थे. इस दौरान अटैक पर आए सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और रन नहीं देते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. इसके बाद उन्होंने अपनी जादुई गेंद फेंकी. सुंदर की यह गेंद किसी भी ऑफ स्पिनर के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों को फेंकी गई ड्रीम गेंद है. सुंदर की यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन और फुल लेंथ पर पड़कर हल्का सा बाहर निकली. रवींद्र इसे डिफेंड करने गए, लेकिन गेंद पड़ने के बाद सीधे स्टंप पर जा लगी.

ऐसा रहा दिन का हाल

बात अगर मैच की करें तो ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया. भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 11 ओवर में 16 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद थे। भारत अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है.

आज का दिन वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिन्होंने ना सिर्फ़ भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी की, बल्कि सात विकेट लेकर अपने चयन को एकदम सही साबित किया. सुंदर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23.1 ओवर में 59 रन 7 विकेट लिए. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 पर 3 विकेट था. अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले तीनों विकेट निकाले. उन्होंने 24 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके. दोनों ऑफ स्पिनर ने कीवी पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए.

न्यूजीलैंड एक समय 3 विकेट पर 197 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद सुंदर ने अपना कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक विकेट निकाले और मेहमान टीम की पारी को टी ब्रेक के बाद 79.1 ओवर में 259 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 76, रचिन रवींद्र ने 65 और मिचेल सैंटनर ने 33 रन बनाए.

भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब टीम के दोनों ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट झटके हैं. तमिलनाडु के उंगलियों के दो ऑफ स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 92 रन बनाए थे. दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 201 पहुंचा लेकिन तीसरे सत्र में उसकी पारी सिमट गई.

सुबह, कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने आपस में पांच चौके लगाए, इससे पहले कि बाद में अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया, जिन्होंने लेग-स्टंप पर पिचिंग के बाद लेंथ बॉल को सीधा किया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को 22 गेंदों पर 15 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कॉनवे और विल यंग ने कुछ आसान सिंगल लिए, जबकि बीच-बीच में बाउंड्री लगाते हुए दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. अश्विन ने फिर यंग को लेग पर कैच कराया और शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए उकसाया.

रविचंद्रन अश्विन ने पारी का अपना तीसरा विकेट लिया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे सत्र के आखिरी तीन ओवरों में दो विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां एमसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक 62 ओवरों में 201/5 का स्कोर बनाया.

दूसरे छोर से रचिन रवींद्र ने बुमराह की गति का उपयोग करते हुए स्लिप और गली के बीच के गैप से चार रन बनाकर अपनी लय पकड़नी शुरू की. कॉनवे ने अपने ड्राइव और रिवर्स स्वीप से प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा, इससे पहले कि अश्विन की स्पिन होती गेंद पर शॉर्ट शॉट लगाया, जिसे ऋषभ पंत ने कैच कर लिया.

सुंदर ने टी ब्रेक से ठीक पहले 3 ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत की मुकाबले में वापसी कर दी. उन्होंने टी ब्रेक के बाद शेष बचे 5 विकेट लेकर भारत का दबदबा कायम कर दिया. सुंदर ने अपने 7 विकेट में से पांच बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया. लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में खाली हाथ रहे. जडेजा ने 18 ओवर में 53 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Aaron Jones: अमेरिकी क्रिकेट का बड़ा फैसला, टी20 विश्व कप में टीम को सुपर-8 में पहुंचाने वाले को बाहर कर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test: "इसलिए चुना गया..." वाशिंगटन सुंदर ने सुनील गावस्कर को यू-टर्न लेने पर किया मजबूर, आलोचकों का किया मुंह बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Aaron Jones: अमेरिकी क्रिकेट का बड़ा फैसला, टी20 विश्व कप में टीम को सुपर-8 में पहुंचाने वाले को बाहर कर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
IND vs NZ 2nd Test: वाशिंगटन सुंदर ने 1325 बाद वापसी करते हुए फेंकी 'जादुई गेंद', हक्का बक्का रह गया बल्लेबाज, Video
SA vs BAN: "We lost as a team..." Najmul Hossain Shanto Big Statement After 7 wicket Lost Against Bangladesh
Next Article
SA vs BAN: "टीम के रूप में..." दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पर बुरी तरह भड़के बांग्लादेशी कप्तान, खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com