विज्ञापन

Rishabh Pant: नई गेंद, खुद का स्कोर 90, 107 मी. का छक्का स्टेडियम के बाहर, यह पंत ही कर सकते हैं, आप हैरान रह जाएंगे

Rishabh pant: ऋषभ पंत की बेंगलुरु टेस्ट की यह पारी यह बताने के लिए काफी है कि वह टीम इंडिया के लिए कितनी बड़ी एसेट बन चुके हैं

Rishabh Pant: नई गेंद, खुद का स्कोर 90, 107 मी. का  छक्का स्टेडियम के बाहर, यह पंत ही कर सकते हैं, आप हैरान रह जाएंगे
Rishab Pant: पंत ने तूफानी छक्का जड़ा, तो कीवियों के मुंह खुले के खुले रह गए
नई दिल्ली:

Rishabh Pant's fantastic inning: अगर एक बार को यह कह दिया जाए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी उनके अभी तक के करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है, तो एक बार को यह गलत नहीं ही होगा. अगर, यहां से भारत जीतने में किसी तरह कामयाब रहा तो निश्चित रूप से इस पर मुहर लग जाएगी. बस ऋषभ पंत (Rishabh pant misses century) को इसी बात का अफसोस रहेगा कि वह उस शतक से चूक गए, जिसके वह दो सौ फीसद हकदार थे. हालात टीम इंडिया के लिए बहुत हद तक विपरीत ही थे, लेकिन इसके बावजूद पंत ने पलटवार करने में कोई कोर कसर नहीं ही छोड़ी. सिर्फ 105 गेंदों पर 5 छक्के और 9 चौकों से 99 रन और 94.29 का स्ट्राइक-रेट अपने आप में बहुत कुछ कह दे रहा है. 

एक से बढ़कर एक शॉट. जब जरुरत पड़ी, तो मन पर कंट्रोल भी दिखाया, लेकिन इससे ऊपर पंत के बेखौफ अंदाज ने फैंस का मन जीता नहीं लूट लिया. स्पिनर के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक छक्के, लेकिन दूसरी नई गेंद जब अपने सातवें ही ओवर में थी, तब पंत ने जो टिम साऊदी के खिलाफ घुटना टेककर मिडविकेट के ऊपर से जो छक्का जड़ा, वह उनके बारे में बहुत कुछ कहने के लिए काफी है. वजह यह है कि इस समय वह 90 के निजी स्कोर पर थे. और छक्का भी इतना प्रचंड कि पूरे 107 मीटर की दूरी तय करते हुए स्टेडियम के पार चला गया. जितनी तूफानी गति से यह गया, उतनी ही गति से यह फैंस के बीच वायरल भी हो रहा है. 

इस फैन का यह कमेंट अपने आप में बहुत कुछ कहता और बताता है

काश ये सातों स्कोर शतक में तब्दील हो जाते..कुछ यही सोचते हुए पंत जा रहे होंगे

सही में !! यह पंत का पावर है !

हां..भाई तो कमाल का है! सुपर कमाल का !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Sarfaraz Khan: टेस्ट क्रिकेट का अगला 'सुल्तान' बनने के लिए तैयार सरफराज खान, इस भारतीय दिग्गज के अंदाज की दिलाई याद
Rishabh Pant: नई गेंद, खुद का स्कोर 90, 107 मी. का  छक्का स्टेडियम के बाहर, यह पंत ही कर सकते हैं, आप हैरान रह जाएंगे
India vs New Zealand 1st Test 5th Day: Bengaluru weather forecast as India Hope for Rain, New Zealand look to win Match
Next Article
IND vs NZ 1st Test Day 5: बारिश करेगी भारतीय टीम की मदद, ऐसा है मौसम को लेकर अपडेट, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com