
IND vs ENG: दूसरे टी-20 में विराट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई और केवल 1 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर डेविड मलान के द्वारा लपके गए. दरअसल कोहली क्रीज पर तेजी से रन बनाने की कोशिश में कैच आउट हो गए. काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट के लिए यह मैच भी भुलाने वाला रहा. कोहली का कैच मलान ने डाइव मारकर लिया. आउट होने के बाद विराट सिर झुकाकर पवेलियन की ओर जाते दिखे, पवेलियन की ओर जाते समय इस बार कोहली की रफ्तार तेज थी. देखकर ऐसा लग रहा था कि वो क्रीज से पवेलियन की दूरी जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. विराट कोहली टेस्ट मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए थे.
विराट के लगातार फ्लॉप होने से आलोचक लगातार अब अपने मुंह खोलने लगे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि टेस्ट में अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं. '
That's outrageous, @dmalan29!
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
Kohli departs...
Scorecard/clips: https://t.co/aZbATuE7p7
#ENGvIND ???????? pic.twitter.com/XPVQfyKLhH
कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं, भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस हरफनमौला कप्तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी, कपिल ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘ अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है
कपिल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाये लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है.'भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह चाहते है कि कोहली और युवा खिलाड़ियों में टीम में जगह के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हो.
* Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं