विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

'ये दुख काहे खत्म नहीं होता ? OUT होने पर सिर झुकाकर तेजी से पवेलियन की ओर चले कोहली- Video

IND vs ENG: दूसरे टी-20 में विराट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई और केवल 1 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर डेविड मलान के द्वारा लपके गए. दरअसल कोहली क्रीज पर तेजी से रन बनाने की कोशिश में कैच आउट हो गए. काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट के लिए यह मैच भी भुलाने वाला रहा.

'ये दुख काहे खत्म नहीं होता ? OUT होने पर सिर झुकाकर तेजी से पवेलियन की ओर चले कोहली- Video
एक बार फिर कोहली फ्लॉप

IND vs ENG: दूसरे टी-20 में विराट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई और केवल 1 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर डेविड मलान के द्वारा लपके गए. दरअसल कोहली क्रीज पर तेजी से रन बनाने की कोशिश में कैच आउट हो गए. काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट के लिए यह मैच भी भुलाने वाला रहा. कोहली का कैच मलान ने डाइव मारकर लिया. आउट होने के बाद विराट सिर झुकाकर पवेलियन की ओर जाते दिखे, पवेलियन की ओर जाते समय इस बार कोहली की रफ्तार तेज थी. देखकर ऐसा लग रहा था कि वो क्रीज से पवेलियन की दूरी जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. विराट कोहली टेस्ट मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए थे.

 'स्विंग के सुल्तान' भुवी ने 'हवा में सांप की तरह लहराई गेंद', इंग्लिश ओपनर की ऐसे कर दी बत्ती गुल- Video

विराट के लगातार फ्लॉप होने से आलोचक लगातार अब अपने मुंह खोलने लगे हैं.  भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि टेस्ट में अश्विन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं. '

कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं, भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस हरफनमौला कप्तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी, कपिल ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘ अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है

कपिल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाये लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है.'भारत के  इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह चाहते है कि कोहली और युवा खिलाड़ियों में टीम में जगह के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हो.

* Ind vs Eng 2nd T20I: भुवी के इस चक्रव्यूह में फंसे बटलर, नए रिकॉर्ड की ओर भुवनेश्वर, विश्व कप से पहले खोल दी पोल  

Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले भुवनेश्वर की तूफानी इनस्विंगर बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, video 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: