Ind vs Eng: 'ये 2 देश भारत के विश्व कप चैंपियन बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा', इंग्लैंड मैच से पहले गांगुली की भविष्यवाणी

काफी लंबे समय बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बयान सामने आया है. इन दिनों वह किसी चैनल पर भी नहीं दिख रहे हैं

Ind vs Eng: 'ये 2 देश भारत के विश्व कप चैंपियन बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा', इंग्लैंड मैच से पहले गांगुली की भविष्यवाणी

कराची:

टीम रोहित जारी World Cup 2023 में विजयी रथ पर सवार है. और वह इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को जीत का छक्का जड़ने पर विचार कर रही है. इस मैच से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि भारत की वनडे विश्व कप में फिर से विजेता बनने की राह में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ी बाधा होंगे. पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों पराजय झेलने के बाद लगातार चार मैच जीत कर शानदार वापसी की. वह अंक तालिका में अभी चोटी की चार टीम में शामिल है. बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच ईडन गार्डन्स पर World Cup 2023 के पहले मैच के आयोजन के अवसर पर गांगुली ने कहा,‘भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ी चुनौती होंगे.'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में बहुत अच्छी वापसी की है और वह शानदार क्रिकेट खेल रहा है. उसकी न्यूजीलैंड के खिलाफ आज की जीत वास्तव में बेहद रोमांचक थी.' गांगुली ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर हैरानी जताते हुए कहा कि उसने अभी तक पांच मैच में केवल एक मैच जीता है. इंग्लैंड का अगला मुकाबला रविवार को लखनऊ में भारत से होगा. उन्होंने कहा,‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंग्लैंड इस तरह का प्रदर्शन करेगा, लेकिन यही खेल है. जहां तक भारत की बात है तो वह मजबूत टीम है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी चैंपियनशिप दूर की कौड़ी है. पहले उन्हें नॉकआउट चरण से आगे बढ़ना होगा.'
 

सुपर से ऊपर अंदाज में दी न्यूजीलैंड को मात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व कप्तान सौरव की बात एकदम सही है कि ऑस्ट्रेलिया समय गुजरने के साथ ही बहुत खूंखार हो रहा है. खासकर शनिवार धर्मशाला में जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, वह खिलाड़ियों और टीम को वह टॉनिक दे सकता है, जो आगे बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. मैच खास रोमांचक था और न्यूजीलैंड को मिचेल स्टार्क के फेंके आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन कंगारू किसी तरह से बचने में सफल रहे. कुल मिलाकर मैच बहुत ही रोमांचक हुआ. और जब कोई टीम इस अंदाज में जीतती है, तो यहां से कुछ भी कर सकती है. इसीलिए कंगारुओं को हल्के में लेने की जरुरत नहीं है.