विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

Ind vs Eng: रोहित ने तोड़ दिया सचिन का यह सुपर से ऊपर रिकॉर्ड, कौन भारतीय इसे तोड़ेंगे

Rohit Sharma: कप्तान रोहित के 12वें शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड बल्ले से निकले, लेकिन सचिन की बराबरी खास रिकॉर्ड में करना बहुत ही स्पेशल रहा

Ind vs Eng: रोहित ने तोड़ दिया सचिन का यह सुपर से ऊपर रिकॉर्ड,  कौन भारतीय इसे तोड़ेंगे
Rohit Sharma's Record: रोहित के इस कारनामे से सचिन भी गौरवान्वित होंगे
नई दिल्ली:

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी उम्र के 37वें साल में चल रहे हैं, लेकिन दिग्गजों की आलोचना से इतर उनकी बल्लेबाजी मानो पुरानी शराब की तरह हो चली है.  इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज (Ind vs Eng) में दूसरे शतक सहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में फिलहाल चौथे नंबर पर होना बताने के लिए काफी है कि उनकी टेस्ट क्रिकेट के प्रति भूख बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. और इस फॉर्मेट के लिए जरूरी फिटनेस भी उनके पास है. धर्मशाला (Dharamsala) में जारी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने 103 रन बनाए, तो शतक के साथ ही की रिकॉर्ड उनके बल्ले से बह निकले, लेकिन एक खास रिकॉर्ड में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Rohit Equals Sachin) की बराबरी कर ली, जिसके छू पाना या उससे आगे निकल पाना किसी और भारतीय बल्लेबाज के लिए खासा मुश्किल काम है.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng: रोहित ने दिया इंग्लैंड दिग्गज बॉयकॉट को करारा जवाब, भारतीय फैंस भी पीछे नहीं रहे

रोहित ने शतक जड़ WTC के इतिहास में किया बड़ा कारनामा, वार्नर समेत इन दिग्गजों को पीछे छोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

रोहित आसानी से तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड

रोहित ने सचिन की बराबरी ही नहीं की, बल्कि वह उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ भी देंगे. यह स्पेशल रिकॉर्ड है 30 साल की उम्र पूरी होने के बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का. ये रिकॉर्ड इस तरह के होते हैं, जिनकी बुक में कोई कैटेगिरी नहीं होती, लेकिन ये बाहर आ ही जाते हैं. सचिन ने  जहां तीस साल की उम्र पूरी होने के बाद 35 शतक जड़े, तो रोहित ने भी धर्मशाला में इस आंकड़े की बराबरी कर ली. जाहिर है कि वह समय  ज्यादा दूर नहीं, जब रोहित 36वां शतक भी जड़ देंगे, लेकिन यह बाकी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने जा रहा. एक बार को हो सकता है कि विराट कोहली इस आंकड़े को पार कर जाएं, लेकिन जब करेंगे, तब करेंगे. ऐसे में बाकी बल्लेबाजों की तो बात ही क्या करें!

जब रिकॉर्ड ऐसे बनेंगे, तो इन दो ग्रेट की तुलना तोे होगी ही होगी

अब कोई सवाल नहीं

कुल शतकों पर भी गौर फरमा लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: